रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के 40 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 29 जुलाई को मारपीट के मामले में रिम्स हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
बंधक बनाकर की गई मारपीट
रिम्स के पास बस्ती नया टोली निवासी अनमोल कुजूर ने रांची के बरियातू थाने में रिम्स के 40 छात्रों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अनमोल द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 29 जुलाई की रात वह अपने दो दोस्तों सागर टूटू और विपिन उरांव के साथ रिम्स के गेट के पास खड़ा था. उसी समय रिम्स के हॉस्टल के करीब 30-40 छात्र और कर्मचारी आए और पूछा कि तुम लोग वहां क्यों खड़े हो.
इसके बाद सभी ने उस पर हमला कर दिया, जब वह मारपीट करते हुए भागने की कोशिश करने लगा तो आरोपियों ने पहले जातिसूचक गाली देते हुए उसका पीछा किया और फिर उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा. इस घटना में वह घायल हो गया. शोरगुल सुनकर कॉलोनी के लोग वहां पहुंचे और उसे बचाया. इसी क्रम में आरोपी अपने दोस्त सागर टूटी को हॉस्टल ले गया, जहां उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया. सागर के पिता बीच-बचाव करने गए तो भी रिम्स के छात्रों ने उनकी भी पिटाई कर दी. इस दौरान आरोपियों ने उनका मोबाइल भी लूट लिया.
कॉलोनी के लोगों ने दूसरे दिन भी किया था हंगामा