झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स के 40 छात्रों पर एफआईआर दर्ज, सड़क विवाद को लेकर हुई थी मारपीट - FIR on RIMS Students - FIR ON RIMS STUDENTS

FIR on RIMS Students. रिम्स के 40 छात्रों पर एफआईआर दर्ज की गई है. रास्ता विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना को लेकर यह एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

FIR on RIMS Students
बरियातू थाना (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 6:45 AM IST

रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के 40 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 29 जुलाई को मारपीट के मामले में रिम्स हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

बंधक बनाकर की गई मारपीट

रिम्स के पास बस्ती नया टोली निवासी अनमोल कुजूर ने रांची के बरियातू थाने में रिम्स के 40 छात्रों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अनमोल द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 29 जुलाई की रात वह अपने दो दोस्तों सागर टूटू और विपिन उरांव के साथ रिम्स के गेट के पास खड़ा था. उसी समय रिम्स के हॉस्टल के करीब 30-40 छात्र और कर्मचारी आए और पूछा कि तुम लोग वहां क्यों खड़े हो.

इसके बाद सभी ने उस पर हमला कर दिया, जब वह मारपीट करते हुए भागने की कोशिश करने लगा तो आरोपियों ने पहले जातिसूचक गाली देते हुए उसका पीछा किया और फिर उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा. इस घटना में वह घायल हो गया. शोरगुल सुनकर कॉलोनी के लोग वहां पहुंचे और उसे बचाया. इसी क्रम में आरोपी अपने दोस्त सागर टूटी को हॉस्टल ले गया, जहां उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया. सागर के पिता बीच-बचाव करने गए तो भी रिम्स के छात्रों ने उनकी भी पिटाई कर दी. इस दौरान आरोपियों ने उनका मोबाइल भी लूट लिया.

कॉलोनी के लोगों ने दूसरे दिन भी किया था हंगामा

रिम्स के छात्रों द्वारा की गई मारपीट की घटना सड़क के विवाद को लेकर की गई थी. रिम्स के छात्र अक्सर रिम्स हॉस्टल से होकर कॉलोनी में जाने वालों का विरोध करते हैं. 29 जुलाई को भी इसी कारण मारपीट की घटना हुई थी. जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने विरोध में 30 जुलाई को भी हंगामा किया था. इधर, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बरियातू पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:

आधी रात मारपीट को लेकर हलकान रही रांची पुलिस, आक्रोशित भीड़ ने घेरा थाना - Fights in Ranchi

पुलिस के साथ झड़प में घायल छात्रों से बाबूलाल मरांडी ने की मुलाकात, एसपी के निलंबन की मांग की - Babulal Marandi in KKM College

लॉरेंस बिश्नोई बना कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का खास, जेल से ही दोनों फैला रहे हैं सनसनी - Lawrence Bishnoi and Aman Saw

ABOUT THE AUTHOR

...view details