लखनऊ : मेरी बेटी शादी के चार दिन बाद हनीमून के लिए बैंकॉक गई, जहां उसे पता चला कि उसका पति गंजा है और पैच लगाता है. ये गम कम था कि पति समलैंगिक भी है. लखनऊ के रहने वाले एक पिता ने ठाकुरगंज थाने में अपनी बेटी के साथ हुई इस ज्यादत्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
बैंकॉक में पति के गंजे होने की खुली पोल :दरअसल, मूलरूप से कानपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में अपने दामाद और उसके परिवारवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसके मुताबिक, 29 जनवरी 2024 को उनकी बेटी की शादी लखीमपुर खीरी के रहने वाले एक युवक से हुई थी. शादी के बाद घर में कुछ दिन रिश्तेदारों के रुके होने की वजह से बेटी व दामाद एक साथ नहीं रह पाए. शादी के चार दिन बाद दोनों हनीमून के लिए बैंकॉक गए थे, जहां उनकी बेटी ने जो देखा उसे देखकर वो हैरान रह गई.
शिकायतकर्ता के मुताबिक, बैंकॉक में उनकी बेटी को पता चला कि पति के बाल नकली हैं और वह गंजा है. यह देख उनकी बेटी खुद के साथ हुए इस धोखे से काफी आहत हुई. फिर भी वह पति के साथ वापस लखीमपुर खीरी आ गई और फिर नौकरी के चलते उसका पति उसे गुड़गांव लेकर चला गया.
शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, गुड़गांव जाने पर उनके दामाद ने अपनी नाइट ड्यूटी लगवा ली, जिससे कई दिनों तक बेटी और दामाद एक साथ नहीं रह सके. दिन भर दामाद सोता और रात में ड्यूटी करने चला जाता. शिकायत के मुताबिक, एक दिन शिकायतकर्ता की बेटी को उसके पति के मोबाइल में कुछ ऐसी वाट्सअप चैट लड़के के साथ मिली जिसको पढ़कर बेटी के पैरों तले जमीन खिसक गई. चैट पढ़ने में साफ तौर पर लग रहा था कि उसका पति गे है और वह उसी लड़के के साथ रिलेशनशिप में है.