उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में छात्रा की संदिग्ध हालात में आत्महत्या के मामले में हॉस्टल संचालक के खिलाफ FIR - SUICIDE IN VARANASI

पुलिस ने सोमवार को पिता की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा, मामले की जांच की जा रही है.

वाराणसी में छात्रा ने किया सुसाइड
वाराणसी में छात्रा ने किया सुसाइड (Photo Credit ; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 8:44 AM IST

वाराणसी : भेलूपुर थाना अंतर्गत खोजा क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली. 1 फरवरी को हुई इस घटना के बाबत छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को हास्टल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम प्रकार के पोस्ट किया जा रहे हैं.

सासाराम (बिहार) के टाउन थाना क्षेत्र के तकिया गुमटी निवासी सुनील सिंह की 17 वर्षीय बेटी दो साल से जवाहरनगर एक्सटेंशन में अम्बरीष कुमार के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी. वह दुर्गाकुंड स्थित एक कोचिंग में पढ़ाई भी करती थी. घटना से पहले रात में 11 बजे छात्रा ने मां से फोन पर बात की थी और वीडियो कॉल कर अपना खाना भी दिखाया था.


परिजनों के मुताबिक सबकुछ सामान्य था. इस बीच रात में छात्रा ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड की बात लिखकर पोस्ट कर दी. छात्रा प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी. इस मामले में छात्रा के पिता सासाराम रोहतास बिहार के रहने वाले सुनील कुमार सिंह की शिकायत पर हॉस्टल संचालक रामेश्वर पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सुनील का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप दिया गया है.

थाना अध्यक्ष विजय मिश्रा ने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर हॉस्टल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल के तमाम बिंदुओं की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम कराने के बाद छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : छात्र की आत्महत्या मामलाः प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पर कार्रवाई के लिए छात्रों ने किया प्रदर्शन - Kendriya Vidyalaya BHU

यह भी पढ़ें : फर्जी मुकदमें के डर से 11वीं के छात्र ने लगाई फांसी - Varanasi latest news

ABOUT THE AUTHOR

...view details