नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर मंगलवार को प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले 11 नामजद सहित 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. उप निरीक्षक आर्यवीर की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है. जाकिर अली सैफी, दिलशाद अहमद, शाकिर अंसारी, फजल सैफी, शाइस्ता परवीन, हाजी दानिश सैफी, इकबाल सैफी, इकबाल सैफी लोनी, शमीम सैफी, सरफराज सैफी इसरार अहमद सैफी समेत 60 से 80 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है.
यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा दिए गए विवादित बयान के विरोध में वर्ल्ड पीस हार्मनी संस्था और इंडिया सैफी फ्रंट के चेयरमैन और मुस्लिम नेता हाजी शकील सैफी आज सुबह अपने साथियों साथ गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे थे. हाजी शकील सैफी बड़ी संख्या में गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली से गाजीपुर बॉर्डर के रास्ते गाजियाबाद में दाखिल हुए थे लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. हाजी शकील सैफी ने एक बयान में कहा था, "हमको गाजीपुर बॉर्डर पर ही पुलिस फोर्स ने रोक लिया. डासना कलेक्टर ऑफिस तक जाने नहीं दिया गया. हमने अपना ज्ञापन गाजीपुर बॉर्डर पर ही पुलिस प्रशासन को दे दिया है."
ये भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में यति नरसिंहानंद सरस्वती, गाजियाबाद में भारी पुलिस बल तैनात