उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के अकबरनगर में अफवाह से हुए बवाल के बाद पुलिस की कार्रवाई, 7 नामजद व सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ FIR - Uproar in Akbarnagar Lucknow

पुलिस ने लखनऊ के अकबरनगर में अफवाह और पत्थरबाजों के (Uproar in Akbarnagar Lucknow) मामले में 7 नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पत्थरबाजी मामले में वीडियो फुटेज की मदद से उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 1:07 PM IST

लखनऊ : अकबरनगर में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान रविवार शाम को चार मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. बिल्डिंग के आस-पास खड़े तीन लोग मलबे की चपेट में आने से घायल हो गए. इसी बीच अफवाह फैल गई कि मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई है. इससे इलाके में तनाव हो गया. स्थानीय लोग एलडीए, जिला प्रशासन, पीएसी और पुलिस की टीम को घेरकर पथराव करने लगे. प्रशासन पर हमले के मामले में पुलिस ने 7 नामजद व सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के संजीव कुमार ने महानगर कोतवाली में हबिदुल, अरशद वारसी, मो. नौशाद, फजल अहमद, मो. सैफ खान, आदिल इस्तियाक, रेहान अली समेत सैकड़ों की भीड़ पर एफआईआर दर्ज कराई है.

यह हुआ था मामला :रविवार को फैजाबाद रोड पर आए उपद्रवियों ने बैरिकेडिंग गिरा दी और एसीपी और कोतवाली प्रभारी महानगर की सरकारी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए थे. पैर पर ईंट लगने से इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा और उनके हमराही एसपी पांडेय घायल हो गए थे. अकबर नगर सेकेंड स्थित मस्जिद वाली गली में रविवार शाम सम्राट फर्नीचर बिल्डिंग समेत तीन अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा था. कार्रवाई से पहले आस-पास के सभी घरों को खाली करवा दिया गया था. मना करने के बाद भी कुछ स्थानीय लोग आस-पास खड़े थे. करीब सवा पांच बजे सम्राट फर्नीचर की तीन मंजिला इमारत गिर गई थी. इमारत का कुछ हिस्सा पीछे के मकानों और गली (बंधा साइड) में गिर गया था. मलबे की चपेट में आने से युवती समेत तीन लोग घायल हो गए थे. इसी बीच, पांच लोगों की मौत की अफवाह फैल गई थी. मस्जिद वाली गली की तरफ से स्थानीय लोगों ने टीम को घेरकर पथराव शुरू कर दिया था. छतों से पथराव होते ही टीमें किसी तरह वहां से निकली थीं. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस हालात पर काबू कर सकी थी. इस दौरान फैजाबाद रोड पर भीषण जाम लग गया था. सम्राट फर्नीचर बिल्डिंग से सटे मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे. मलबे की चपेट में आकर सिराजुद्दीन और उनकी पत्नी शहनाज, इस्लाम की बहन रुखसार घायल हो गए थे.

कैंप पर हमला कर कुर्सियां तोड़ीं :एलडीए अफसरों के मुताबिक, अकबरनगर सेकेंड बंधे के बगल में एलडीए का कैंप लगा है. ध्वस्तीकरण के दौरान सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां वहां खड़ी थीं. उपद्रव की सूचना मिलते ही कैंप के पास मौजूद महानगर कोतवाली प्रभारी अखिलेश मिश्र फोर्स के साथ आगे बढ़े ही थे कि बंधे की तरफ से आए लोगों ने उनकी टीम पर पथराव कर दिया. उपद्रवियों ने कैंप में रखी कुर्सिंयां तोड़ डालीं.


7 लोगों के खिलाफ एफआइआर :मनीषा सिंह एडीसीपी सेंट्रल ने बताया कि एलडीए अधिकारियों की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. वीडियो फुटेज की मदद से उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में पुलिसकर्मियों पर पथराव: अवैध निर्माण गिराने के दौरान हादसा होने के बाद भीड़ ने किया बवाल, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़

यह भी पढ़ें :HC का बड़ा फैसला: 31 मार्च की आधी रात तक खाली करना होगा लखनऊ का अकबर नगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details