उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रूप से कब्जा करने वाले 39 धारकों पर FIR, कब्जा मुक्त कराई गई 6 करोड़ की जमीन - 39 illegal encroachers in Kanpur

लोकसभा चुनावों की आचार संहिता खत्म होने के बाद से केडीए अचानक (39 ILLEGAL ENCROACHERS IN KANPUR) से एक्शन मोड में आ गया है. केडीए के वीसी ने 39 अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

कब्जा मुक्त कराई गई 6 करोड़ की जमीन
कब्जा मुक्त कराई गई 6 करोड़ की जमीन (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 7:44 PM IST

कब्जा मुक्त कराई गई 6 करोड़ की जमीन (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

कानपुर : भले ही अवैध कब्जा धारक यह सोचते हों कि उनके खिलाफ तो कार्रवाई हो ही नहीं सकती लेकिन, ऐसा है बिल्कुल नहीं. कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी वीसी मदन सिंह गर्ब्याल ने गुरुवार को 39 अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी.

अवैध रूप से कब्जा करने वाले 39 धारकों पर FIR (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)

आरोप है कि सभी ने गंगा कटरी के समीप कटरी ख्यौरा, सिंहपुर कछार, बनियापुर, हिंदूपुर समेत अन्य गांवों में भूखंडों पर कब्जा कर रखा था. केडीए वीसी ने ओएसडी रवि प्रताप सिंह व अन्य अफसरों के निर्देशन में एक टीम भेजी और सभी अवैध कब्जाधारकों से जमीनें खाली करा लीं. केडीए के अफसरों ने दावा किया, कि कुल 6 करोड़ रुपये कीमत की जमीन कब्जा मुक्त कराई गई. वहीं, अफसरों ने यह भी कहा कि केडीए के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब इतने बड़े पैमाने पर अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ वीसी ने मुकदमा दर्ज करा दिया.

10 दिनों के अंदर 52 अवैध निर्माण वाले भूखंडों को किया सील : केडीए के मीडिया प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया कि केडीए वीसी की ओर से पिछले 10 दिनों में शहर के अंदर 52 अवैध निर्माण वाले भूखंडों को सील कराया जा चुका है. इनमें से एक दिन के अंदर ही 29 भूखंडों को सील करने की कार्रवाई भी पहली बार की गई थी. केडीए वीसी ने अधीनस्थ अफसरों से कहा है, कि सभी जोन में सर्वे करें. इसके बाद जहां-जहां अवैध निर्माण हो रहे हैं, उन भूखंडों को सील कर दें.

केडीए जल्द आमजन के लिए लाएगा योजनाएं :केडीए वीसी ने कहा, कि प्राधिकरण के पास अवैध कब्जा धारकों से मुक्त होकर जो जमीनें आ रही हैं, उन पर केडीए की ओर से बहुत जल्द योजनाएं लाई जाएंगी. इसके लिए प्राधिकरण के अफसरों ने खाका खींचना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि, अब केडीए की ओर से जीरो टालरेंस नीति के तहत कार्रवाई होगी. केडीए वीसी की ओर से 39 कब्जाधारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद से सभी के बीच हड़कंप की स्थिति है.

यह भी पढ़ें : जिस जमीन को माफिया अतीक ने आधी कीमत पर हासिल किया, उस पर दूसरों का कब्जा, SDM ने दर्ज कराया मुकदमा - Capture of Atiq Ahmed land

यह भी पढ़ें : काशी राजपरिवार की जमीन पर अवैध कब्जा करना पड़ा महंगा, एफआईआर के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details