उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में फाइनेंस कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

बुधवार देर रात अपने दोस्त के घर गया था फाइनेंस कारोबारी, इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में लगी गोली

ROORKEE FINANCE BUSINESSMAN DEATH
संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में एक फाइनेंस कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली लगने से मौत हो गई. बताया गया है कि फाइनेंस कारोबारी अपने दोस्त के पास मिलने के लिए गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इसी के साथ पुलिस फाइनेंस कारोबारी के दोस्त से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस को मौके से दो पिस्टल बरामद हुए हैं. दोनों में से किस पिस्टल से गोली चली है इस बारे में भी पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव निवासी (40 वर्षीय) विवेक शर्मा रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर नगर मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहते हैं. विवेक शर्मा ने सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिविल लाइन कॉलोनी निवासी एक दोस्त के साथ रुड़की में फाइनेंस का कारोबार शुरू किया था. बताया जा रहा है कि बीते दिन बुधवार की देर रात करीब 11 बजे वह अपने दोस्त के घर गए थे. इसी दौरान उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली लग गई. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मौके पर तीन गोली चली हैं. जिनमें से एक गोली फाइनेंस कारोबारी को लगी है, जबकि मौके पर दो और खाली खोखे भी मिले हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी जुटाई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भेजा. इसी के साथ पुलिस ने मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर और उसकी पिस्टल भी कब्जे में ली है. पुलिस मृतक विवेक के दोस्त से गहनता से पूछताछ कर रही है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया मौके पर तीन गोली चली है. एक गोली मृतक के सिर में लगी है. उन्होंने बताया मौके से दो खाली खोखे भी बरामद हुए हैं. मृतक के पास भी लाइसेंसी पिस्टल थी. मृतक के दोस्त के पास भी लाइसेंसी पिस्टल है. दोनों पिस्टल को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी.

पढे़ं-रुड़की में बहन को ससुराल से ले जा रहे साले पर जीजा ने किया हमला, भीड़ जुटते ही भागे हमलावर

ABOUT THE AUTHOR

...view details