नई दिल्लीः चुनावी प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी कृष्णमूर्ति ने सोमवार को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की. विशेष सारांश पुनरीक्षण के उद्देश्य को प्रात करने के लिए 18-19 आयु के युवा मतदाताओं के नामांकन पर विशेष ध्यान दिया गया था. इस दौरान दिल्ली की मतदाता सूची में कुल 67,930 युवा मतदाता जोड़े गए हैं.
विशेष सारांश पुनरीक्षण-2024 के दौरान 9335 संभावित मतदाताओं ने एनसीटी दिल्ली की मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए आवेदन किया है. विशेष सारांश संशोधन - 2024 के अनुसार सोमवार को जारी अंतिम मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,18,119 है. जिनमें 79,86,572 पुरुष 67,30,371 महिला व 1,176 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. दिल्ली के सीईओ ने कहा कि इस एसएसआर के दौरान किए गए प्रयासों से मतदाताओं का लिंग अनुपात 05 अंकों के सुधार के साथ 838 से 843 हो गया है. जो महिलाओं के चुनावी समावेशन को तेज करने की दिशा में प्रयासों में महत्वपूर्ण प्रगति है.
ये भी पढ़ें: MCD Meeting Postponed: दिल्ली नगर निगम की बैठक हुई स्थगित, विपक्ष ने कहा- एजेंडा तय नहीं कर पा रही आप सरकार