महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज (Etv Bharat) देहरादून:महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आज से कक्षा 6 में 60 सीटों पर छात्रों के फाइनल ट्रायल की शुरुआत हो गई है. इस बार ट्रायल 17 जून तक चलेंगे. राज्य के एकमात्र स्पोर्ट्स कॉलेज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में हर साल प्रवेश के लिए बेहद दबाव रहता है. स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के लिए भी एक पारदर्शी और सख्त प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है.
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश महंगाई ने बताया इस सत्र के प्रवेश के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज द्वारा गठित की गई एक टैलेंट हंट टीम को प्रदेश भर में सभी जिला स्तरीय स्टेडियम में ट्राई लेने के लिए भेजा गया है. इस टीम के द्वारा 230 छात्रों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. आज से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रांगण में इन 230 बच्चों के फाइनल ट्रायल के बाद 60 सीटों पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा.
खेल सचिव जितेंद्र कुमार सोनकर ने बताया महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के लिए आज से शुरू हुए ट्रायल आगामी 17 जून चलेंगे. उन्होंने कहा खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए खेल नीति में बदलाव किया गया. खेलों के माध्यम से दी जाने वाली नौकरी और खेलों के लिए दिए जाने वाले प्रोत्साहन के चलते आज खेल के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया आज हो रहे फाइनल ट्रायल बॉलीवुड, हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, जैसी आठ अलग-अलग विधाओं में ट्रायल हो रहे हैं. इन्हीं में से उपलब्ध 60 सीटों पर बच्चों का चयन किया जाएगा. उन्हें महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा. जहां पर इन सभी बच्चों के खेल के प्रति हुनर को तराशा जाएगा. यहां पर होने वाली ट्रेनिंग और पढ़ाई बिल्कुल निशुल्क है.
पढ़ें-सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के राज्यमंत्री बने अजय टम्टा, नितिन गडकरी को करेंगे रिपोर्ट - Ajay Tamta Road Transport Ministry