दौसा.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया. साथ ही राष्ट्रपति के स्वागत के लिए बालाजी मंदिर ट्रस्ट भी किसी प्रकार को कोई कमी नहीं रखना चाहता. इसके लिए ट्रस्ट की ओर से मंदिर के बाहरी और भीतरी भाग में आकर्षक सजावट की गई है. वहीं, दौसा और गंगापुर जिला प्रशासन की ओर से भी कस्बे में मंगलवार को फाइनल रिहर्सल किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में सरकारी गाड़ियों का काफिला आस्थाधाम पहुंचा. इस दौरान कस्बे के बाजार को बंद करा दिया गया था. साथ ही वायु सेना के हेलीकॉप्टर भी आसमान में मंडराते रहे. कई बार पायलेट ने हेलीकॉप्टर को लैंडिंग और टेकऑफ करवाकर फाइनल रिहर्सल किया.
मंदिर में सजाई झांकियां :कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन करेंगीं. इस अवसर पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. साथ ही रंग-बिरंगी रोशनी से मंदिर परिसर को जगमग किया गया है. स्वयंभू बालाजी महाराज के गर्भ गृह को भी आकर्षक रूप दिया गया है. करीब आधा दर्जन जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं.