राजस्थान

rajasthan

हेमा मालिनी बोलीं- मिथुन अच्छे कलाकार, धर्मेंद्र को भी मिलना चाहिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार - Hema Malini Demand For Dharmendra

सिने एक्टर और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने अपने पति और स्टार धर्मेन्द्र के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की मांग की है. उनका कहना है ​कि धर्मेन्द्र को 10 से 15 साल पहले ही यह पुरस्कार मिल जाना चाहिए था.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / state

हेमा मालिनी बोलीं- मिथुन अच्छे कलाकार, धर्मेंद्र को भी मिलना चाहिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार - Hema Malini Demand For Dharmendra

Hema Malini Demand For Dharmendra
एक्टर और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी (ETV Bharat Kota)

कोटा:सिने स्टार और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी गुरुवार को कोटा में दशहरे मेले को लेकर उद्घाटन समारोह में शामिल होने आई है. वे यहां नृत्य नाटिका दुर्गा की प्रस्तुति देंगी. इसके पहले उन्होंने निजी होटल में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके पति और सुपरस्टार धर्मेंद्र को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलना चाहिए. हर साल एक कलाकार को मिलता है, धर्मेंद्र को 10 से 15 साल पहले मिल जाना चाहिए था. इस बार मिथुन चक्रवर्ती को मिल रहा है, वे भी काफी अच्छे कलाकार हैं.

हेमा मालिनी ने धर्मेन्द्र के लिए की दादा साहब पुरस्कार की मांग (ETV Bharat Kota)

उन्होंने कहा कि पुरानी फिल्मों में अश्लीलता नहीं होती थी. साथ ही म्यूजिक पर काफी कम होता था, लेकिन आज ऐसा नहीं होता है. पहले कैमरामैन हीरोइन को दिखाने पर पूरा फोकस करता था, उनकी सुंदरता को पर्दे पर लाने का उसका पूरा प्रयास रहता था. पहले म्यूजिक में काफी मेहनत की जाती थी, हमारे प्रोड्यूसर-डायरेक्टर इसके अलावा एक्टर भी कहते थे कि मेरे लिए कौन सा गाना बन रहा है.

पढ़ें:हेमा मालिनी पहुंचीं कोटा, राष्ट्रीय दशहरे मेले के उद्घाटन में प्रस्तुत करेंगी नृत्य नाटिका दुर्गा - National Dussehra Fair inauguration

उन्होंने कहा, वे कहते थे कि कुछ सिचुएशन निकालो, मेरे लिए एक अच्छा गाना चाहिए, लेकिन अब बेचारे एक्टर की कोई सुनता ही नहीं है. क्योंकि इतना बड़ा एक्टर कोई भी नहीं है. फिल्में बनाने के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने भी तीन से ज्यादा फिल्में बनाई, लेकिन बजट काफी ज्यादा होता है. इसीलिए फिल्म मेकिंग का काम बंद कर दिया. यह घाटे का सौदा हो गया है. मैं तीन बार मथुरा से सांसद चुनी गई हूं, लेकिन मंत्री नहीं बनना चाहती हूं.

पढ़ें:इस बार हेमा मालिनी करेंगी दशहरा मेले का उद्घाटन, 28 साल पहले हुआ था ये विवाद... कोर्ट पहुंचा था मामला - Kota Dussehra Mela 2024

नहीं बनना चाहती मंत्री: हेमा मालिनी ने कहा कि कोटा डोरिया की साड़ी उन्हें काफी पसंद हैं. इसके साथ ही कोटा में ग्रीनरी की तारीफ की. हेमा मालिनी ने उनकी फिटनेस के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं डांस करती हूं, इसीलिए मैं फिट हूं. डांस करने के लिए एप्रिसिएशंस चाहिए, यह स्टेज पर खड़ा होने के लिए काफी जरूरी है. अगर वजन बढ़ जाएगा, तो स्टेज पर कौन देखेगा, पहचान में भी नहीं आएंगे. साथ ही उन्होंने मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि तीन बार मथुरा से सांसद चुनी गई हूं. मंत्री नहीं बनना चाहती, अगर मंत्री बन जाउंगी, तो डांस कौन करेगा और परिवार को भी समय देना होता है. मंत्री बनने वाले अलग लोग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details