रांची:चेक बाउंस मामले में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने सोमवार को रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह को 20 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से पेमेंट किया. अमीषा पटेल फिल्म निर्माता अजय सिंह को कुल 2 करोड़ 75 लाख रुपए वापस करेंगी, जो वह राष्ट्रीय लोक अदालत में कबूल कर चुकी हैं.
फिल्म निर्माता ने अमीषा पटेल से चेक लेने से किया था इनकार
बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल का मामला पिछले कई वर्षों से रांची के सिविल कोर्ट में चल रहा था. चेक बाउंस केस में अमीषा पटेल को रांची के सिविल कोर्ट में पेश भी होना पड़ा था. वर्षों तक कोर्ट में मुकदमा चलने के बाद 9 मार्च 2024 को फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने मामले में वकील के माध्यम से समझौता करने की पेशकेश की थी और फिल्म निर्माता अजय सिंह को 2 करोड़ 75 लाख रुपए वापस करने को तैयार हुईं थी. सहमति बनने के बाद अमीषा पटेल ने फिल्म निर्माता अजय सिंह को 9 मार्च को ही 20 लाख का चेक दिया था, लेकिन अजय कुमार सिंह ने चेक लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने आरटीजीएस के माध्यम से पेमेंट करने की मांग की. शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह की इस मांग को कोर्ट के समक्ष माना गया.
पहली किस्त के रूप में 20 लाख रुपए फिल्म मेकर के अकाउंट में ट्रांसफर
शर्त के अनुसार सोमवार को अमीषा पटेल ने फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह के खाते में 20 लाख रुपए ट्रांसफर किए. 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के वकील जयप्रकाश कुमार और शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के वकील विजयालक्ष्मी की मौजूदगी में यह तय हुआ कि फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पांच किस्तों में अजय कुमार सिंह का पैसा वापस करेंगी. जिसमें पहली किस्त 20 लाख रुपए के रूप में तय हुई.
कुल तीन करोड़ का कर्ज रांची के फिल्म निर्माता से अमीषा पटेल ने लिया था