लखनऊ:राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत गरीब बच्चों को प्राइवेट मोंटेसरी स्कूलों में एडमिशन देने के लिए अब दिसंबर से ही फॉर्म भरे जा सकेंगे. नये सत्र में आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर 2024 से शुरू होगी. इस बार भी आवेदन चार चरणों में ही लिए जाएंगे. यही नहीं नए सत्र के लिए वर्ष 42,000 नए स्कूलों को भी इस प्रक्रिया में जोड़ा गया है. तथा एक अप्रैल तक यह प्रक्रिया पूरी करने पर जोर होगा.
प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के लिए दिसंबर से भरिये RTE के फॉर्म. (Photo Credit; ETV Bharat) पहले 42000 स्कूल ही पोर्टल पर दिखते थे, अब 63000 हो गए हैं :राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए आवेदन का शेड्यूल जारी करते हुए महानिदेशक (स्कूली शिक्षा) कंचन वर्मा ने बताया कि एक दिसंबर से ही फॉर्म भर सकेंगे. यही नहीं, जुगाड़ से पिछले कई वर्षों से छिप रहे और कुछ नए स्कूलों को जोड़कर करीब 42 हजार से अधिक नए प्राइवेट स्कूलों को आरटीई मैपिंग से जोड़ा गया है.
गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और बाबुओं की मदद से कई सारे प्राइवेट स्कूल मैपिंग से खुद को बचा लेते हैं, यही नहीं छात्र संख्या के हिसाब से भी 25 प्रतिशत के रूप में उनके यहां 100 से अधिक बच्चों की सीट नहीं दिखती. अब लखनऊ सहित प्रदेश भर में 63 हजार से अधिक प्राइवेट विद्यालयों में बच्चों को आरटीई के तहत निःशुल्क प्रवेश मिल सकेगा. पहले ये 42 हजार स्कूल आरटीई पोर्टल पर नहीं दिखते थे. अभी तक 21 हजार विद्यालयों में ही आरटीई के तहत प्रवेश हो पाता था.
इस तरह होंगे आवेदन :
- प्रथम चरण : आवेदन एक से 19 दिसम्बर तक. सत्यापन 20 से 23 दिसम्बर तक. लॉटरी 24 दिसम्बर को. स्कूल आवंटन 27 दिसम्बर तक.
- दूसरा चरण : आवेदन 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी तक। सत्यापन 20 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक. लॉटरी 24 जनवरी को. स्कूल आवंटन 27 जनवरी.
- तीसरा चरण : आवेदन 1 फरवरी से 19 फरवरी तक. सत्यापन 20 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक. लॉटरी 24 फरवरी तक. स्कूल आवंटन 27 फरवरी को.
- चौथा चरण : आवेदन 1 मार्च से 19 मार्च 2025 तक. सत्यापन 20 मार्च 23 मार्च तक, लॉटरी 24 मार्च को. स्कूल आवंटन 27 मार्च को.
यह भी पढ़ें : यूपी में यागी तूफान का असर, झमाझम बारिश से कई उड़ानें प्रभावित, कोलकाता से लखनऊ आ रही फ्लाइट बनारस डायवर्ट - Yagi storm flights affected