झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होली के दौरान भिड़ गए दो पक्ष, 9 जख्मी, पुलिस के पहुंचने पर शांत हुआ मामला - Fighting during Holi in Giridih - FIGHTING DURING HOLI IN GIRIDIH

Fighting during Holi in Giridih. गिरिडीह में होली के दरमियान दो पक्ष भिड़ गए. दोनों पक्ष की तरफ से पथराव और मारपीट होने लगी. हालांकि समय पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.

Fighting between two parties during Holi in Giridih
Fighting between two parties during Holi in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 26, 2024, 10:10 AM IST

गिरिडीहः होली के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस घटना में दोनों पक्ष के 9 लोग घायल हैं. जबकि कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है. घटना की सूचना मिलते ही गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने त्वरित कदम उठाया और सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी को दल बल के साथ मौके पर भेजा. एसडीपीओ व कई थाना की पुलिस पहुंचते ही स्थिति नियंत्रण में हुई. यह घटना बेंगाबाद थाना इलाके के अतरोका गांव की है.

मारपीट में कई घायल

घटना में घायल एक पक्ष के मनोज भोक्ता, परण महतो, रामचंद्र भोक्ता, तुलसी भोक्ता तथा दूसरे पक्ष के कासिम मियां, दिलजान अंसारी, नसीम अंसारी, हासिम अंसारी तथा सुबिया का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इधर बताया जाता है कि दोनों पक्ष कई वर्ष से आपस में भिड़ते रहे हैं. कई दफा पुलिस व पंचायत प्रतिनिधि को हस्तक्षेप करना पड़ा है.

गांव में पुलिस तैनात

इधर मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने दोनों पक्ष को संयम और आपसी भाईचारे के साथ रहने को कहा. कहा कि जब एक ही गांव में रहते हैं तो झगड़ा किस बात की. दोनों पक्ष को समझाने और इलाज के लिए अस्पताल भेजनें के बाद गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई. एसडीपीओ ने बताया कि विवाद एक भूमि को लेकर दोनों पक्षों के बीच है. इसी बात को लेकर लोग आपस में उलझते हैं. कहा कि दोनों पक्ष को समझाया गया है और स्थिति नियंत्रण में है.

ये भी पढ़ेंः

साहिबगंज में होली पर पार्टी मनाने गए युवक की हत्या, दोस्त पर आरोप

धनबाद में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आठ लोग गंभीर रूप से घायल

बीच शहर जमीन को लेकर मारपीट और पथराव, दोनों पक्ष के लोग घायल, एक दूसरे पर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details