गिरिडीहः होली के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस घटना में दोनों पक्ष के 9 लोग घायल हैं. जबकि कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है. घटना की सूचना मिलते ही गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने त्वरित कदम उठाया और सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी को दल बल के साथ मौके पर भेजा. एसडीपीओ व कई थाना की पुलिस पहुंचते ही स्थिति नियंत्रण में हुई. यह घटना बेंगाबाद थाना इलाके के अतरोका गांव की है.
मारपीट में कई घायल
घटना में घायल एक पक्ष के मनोज भोक्ता, परण महतो, रामचंद्र भोक्ता, तुलसी भोक्ता तथा दूसरे पक्ष के कासिम मियां, दिलजान अंसारी, नसीम अंसारी, हासिम अंसारी तथा सुबिया का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इधर बताया जाता है कि दोनों पक्ष कई वर्ष से आपस में भिड़ते रहे हैं. कई दफा पुलिस व पंचायत प्रतिनिधि को हस्तक्षेप करना पड़ा है.
गांव में पुलिस तैनात