उन्नाव : उन्नाव के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की एयर स्ट्रिप पर तीसरी बार छह और सात अप्रैल को एक्सरसाइज गगन शक्ति अभियान के तहत जगुआर, सुखोई, मिराज-2000 व मिग जैसे लड़ाकू विमान गरजेंगे. लड़ाकू विमानों की सफल लैंडिंग को लेकर हवाई पट्टी पर साफ-सफाई तथा एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. इसके चलते 2 से 11 अप्रैल तक हवाई पट्टी के साढ़े तीन किमी क्षेत्र को ब्लाॅक रखा गया है. इस दौरान वाहनों को सर्विस रोड से गुजारा जा रहा है.
यूपी डेवलपमेंट अथाॅरिटी ने एयर स्ट्रिप पर लड़ाकू विमानों की एक्सरसाइज एवं हवाई पट्टी पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त होने की सूचना जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक उन्नाव, नोडल अधिकारी सुरक्षा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, मीडिया प्रभारी यूपीडा, मुख्य महाप्रबंधक आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे तथा एयरफोर्स स्टेशन बख्शी तालाब लखनऊ के ग्रुप कैप्टन स्टेशन कमांडर 30 विंग को दे दी है. फिलहाल सभी विभागों के अधिकारी कार्यक्रम को लेकर बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं.
आगामी 6 अप्रैल को कुछ फाइटर जेट हवाई पट्टी के नजदीक आकर उड़ान भरेंगे. लड़ाकू विमान इस दिन एयर स्ट्रिप की लोकेशन और टच डाउन का स्थान चिन्हित करने के बाद वापस अपने बेस पर लौट जाएंगे. लड़ाकू विमानों का असली अभ्यास 7 अप्रैल को होगा. इस दिन वायु सेना के सुखोई, जैगुआर, मिराज और मिग 2000 फाइटर जेट तेज गर्जना के साथ हवाई पट्टी के चिन्हित स्थान पर टच डाउन करेंगे. किंतु कोई भी फाइटर जेट हवाई पट्टी पर न तो उतरेगा और न ही उड़ान भरेगा.
जानकारी के अनुसार अभ्यास से करीब एक घंटा पूर्व हवाई पट्टी पर सी हरक्यूलिस मालवाहक विमान उतरेगा. इस मालवाहक विमान में वायु सेना के उच्च अधिकारी भी रहेंगे. अधिकारी जीपों से हवाई पट्टी की सुरक्षा करेंगे और सिग्नल सहित संचार व्यवस्था अपने हाथ में ले लेंगे. अभ्यास के लिए वायु सेवा द्वारा उद्घोषक की भी व्यवस्था की गई है. कमेंटेटर लाउडस्पीकर के जरिए लड़ाकू विमानों के आने की सूचना के साथ ही स्क्वाड्रन लीडर के नाम का भी उद्घोष करेंगे. एयरफोर्स के जवानों का कहना है कि फाइटर जेट की तीव्र गर्जना से लोगों के कान का पर्दा फट सकता है. इसलिए प्रशासन द्वारा खास जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों के लिए रुई का भी इंतजाम किया गया है. आम जनता को कान में रखने के लिए रुई घर से लाने की सलाह दी गई है.