लक्सर: घर के बाहर कूड़ा डालने से मना करने पर घर में घुसकर गृह स्वामी व उसके परिजन के साथ जमकर मारपीट की गई. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ओसपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही एक युवक और उसकी मां उनके घर के बाहर कूड़ा डाल रहे थे. उनके द्वारा घर के बाहर कूड़ा डालने का विरोध करने पर उन्होंने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी. जिस पर वह अपने घर के अंदर चले गए. आरोप है कि इसके बाद दोनों के परिजन हाथों में लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुस आए. जिस पर उन्होंने कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया.