नालंदाःबिहार के नालंदा में मारपीट का मामला सामने आया है. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव का है. वर्षों से 9 डिसमिल को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. रविवार को दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक दर्जन लोग जख्मी हो गए. एक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बिहाशरीफ सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
पुश्तैनी जमीन को लेकर विवादः घटना के संबंध में एक पक्ष ने कहा कि वह पुश्तैनी जमीन पर खेती कर रहा है. उसने बताया कि यह जमीन उसे घर के बदले मिली है. इसका कागज भी है जिसपर पंचायत के फैसले की मुहर लगी है. बावजूद इसके दूसरे पक्ष के लोग जबरदस्ती उसपर कब्जा जमाना चाहते हैं. अभी जिस 9 डिसमिल जमीन का विवाद चल रहा है उसकी कीमत ज्यादा है इसलिए जबरदस्ती बाहर से बदमाश भेजकर दूसरा पक्ष कब्जा करने की कोशिश कर रहा है.
12 लोग जख्मीः पीड़ित ने बताया कि विरोध करने पर जान मारने की धमकी देते हैं. रविवार को भी कुछ लोग जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. विरोध करने पर दूसरे पक्ष के द्वारा जमकर लाठी डंडे व लोहे की रॉड से मारपीट की गई. इस दौरान दोनों पक्षों में हिंसक झड़प होने लगा. दोनों पक्षों से 12 लोग जख्मी हो गए हैं.