बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में जमीन को लेकर हिंसक झड़प, दोनों पक्षों से 12 लोग जख्मी - Fight In Nalanda - FIGHT IN NALANDA

Fight In Nalanda: बिहार के नालंदा में जमीन विवाद में मारपीट की घटना सामने आयी है. इस घटना में दोनों पक्षों से 12 लोग जख्मी हो गए जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में मारपीट
नालंदा में मारपीट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 6:31 PM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा में मारपीट का मामला सामने आया है. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव का है. वर्षों से 9 डिसमिल को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. रविवार को दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक दर्जन लोग जख्मी हो गए. एक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बिहाशरीफ सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

पुश्तैनी जमीन को लेकर विवादः घटना के संबंध में एक पक्ष ने कहा कि वह पुश्तैनी जमीन पर खेती कर रहा है. उसने बताया कि यह जमीन उसे घर के बदले मिली है. इसका कागज भी है जिसपर पंचायत के फैसले की मुहर लगी है. बावजूद इसके दूसरे पक्ष के लोग जबरदस्ती उसपर कब्जा जमाना चाहते हैं. अभी जिस 9 डिसमिल जमीन का विवाद चल रहा है उसकी कीमत ज्यादा है इसलिए जबरदस्ती बाहर से बदमाश भेजकर दूसरा पक्ष कब्जा करने की कोशिश कर रहा है.

12 लोग जख्मीः पीड़ित ने बताया कि विरोध करने पर जान मारने की धमकी देते हैं. रविवार को भी कुछ लोग जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. विरोध करने पर दूसरे पक्ष के द्वारा जमकर लाठी डंडे व लोहे की रॉड से मारपीट की गई. इस दौरान दोनों पक्षों में हिंसक झड़प होने लगा. दोनों पक्षों से 12 लोग जख्मी हो गए हैं.

थाने में नहीं की गई शिकायतः एक पक्ष के घायलों में सहदेव महतो, नागेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, रंजीत प्रसाद, मन्नु देवी, बेबी देवी और दूसरे पक्ष की ओर से घायलों में चंदन कुमार, बेबी देवी, विनय प्रसाद, जितेंद्र कुमार, फूला देवी और नीतू कुमारी शामिल है. इस घटना को लेकर दीपनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.

"घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. अब तक किसी की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी."-नारदमुनि, दीपनगर थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंःनालंदा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - Youth Shot Dead In Nalanda

ABOUT THE AUTHOR

...view details