सहरसा: बिहार के सहरसा में डीजे पर भोजपुरी के अश्लील गाने बजाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक गुट के दो व्यक्ति और एक 6 साल का बच्चा जख्मी हो गया. आनन फानन में उनके परिजनों ने तीनों को सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस मारपीट की घटना के बारे में जानकारी ले रही है.
बेहतर इलाज के लिए रेफरः अस्पताल में तीनों जख्मियों के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने बताया कि अभी इस मामले में किसी पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है. मारपीट होने की सूचना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थिति पर नजर बनाये हुए है. बता दें कि डीजे पर गाना बजाने को लेकर आये दिन मारपीट की घटना सामने आ रही है.
गाना बजाने से मना करने पर भड़केः सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगरगंज की घटना है. जख्मी लोगों के नाम राजेन्द्र नोनियां और अर्जुन नोनियां है. जख्मी के परिजन राम प्रवेश नोनियां ने बताया कि पड़ोस के दिलो नोनियां के घर पर कुछ लोग तेज आवाज में भोजपुरी का अश्लील गाना बजा रहा था. माना करने गए तो वो लोग भड़क गए. धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया.
"डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने की घटना की सूचना मिली है. अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के उपरान्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना पर पुलिस नजर रखे हुए है."- अजय पासवान, थाना अध्यक्ष, सिमरी बख्तियारपुर
इसे भी पढ़ेंःयहां तबेले में बजता है डीजे, गाय को म्यूजिक सुनाकर सालाना लाखों का कारोबार कर रहे गया के सुबोध - Success Story