गिरिडीह:बीजेपी के कार्यकर्ता कहते हैं भारतीय जनता पार्टी मतलब पार्टी विद डिफरेंट, अनुशासन वाली पार्टी, लेकिन जब भी चुनाव सिर पर होता है तो अनुशासन तार-तार हो जाता है. झारखंड में भी यही स्थिति देखने को मिल रही है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 81 विधानसभा सीट के उम्मीदवार चयन को लेकर रायशुमारी की गई है. कार्यकर्ताओं के मन को टटोला गया है. अपने तीन पसंदीदा उम्मीदवार के लिए वोटिंग कराई गई है. उम्मीदवार के चयन के लिए या प्रक्रिया अच्छी है, लेकिन इसी रायशुमारी के दरमियान अलग-अलग दावेदार के समर्थक आपस में ही उलझते दिखे.
गिरिडीह, धनबाद, पलामू के विश्रामपुर और हजारीबाग में यह स्थिति देखने को मिली. इन स्थानों में तो कई दफा स्थिति बिगड़ती रही जिन्हें सम्भालने में प्रभारियों के साथ-साथ जिले के पदाधिकारियों को काफी पसीना बहाना पड़ा. गिरिडीह में तो कई दफा हो-हल्ला होता रहा. इन हंगामे को लेकर ईटीवी भारत ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सह राजमहल के विधायक अनंत ओझा से बात की. इनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था है. यह पार्टी आज भी अनुशासन वाली है. यहां कार्यकर्ता भारत माता की जय का नारा लगाते हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इसी उद्घोष के साथ निर्णय प्रक्रिया में भागीदार बने. पीरटांड़ जैसे प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके से आये कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही.
टिकट मिलने के बाद कैसे दूर होगी नाराजगी
ईटीवी संवाददाता ने अनंत ओझा से पूछा कि इस बार गिरिडीह विधानसभा से टिकट के लिए कई नेता दावेदार हैं. दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है, टिकट तो एक को मिलेगा. ऐसे में चुनाव के समय नाराज नेताओं-कार्यकर्ताओं को कैसे संभाला जाएगा. इसपर अनंत ओझा ने कहा भारतीय जनता पार्टी में मत अनेक निर्णय एक पद्धति है. इसी पद्धति से भाजपा काम करती है. यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक तरीके से होती है पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बैठता है, चुनाव समिति बैठती है. राज्य नेतृत्व निर्णय करता है फिर राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष पूरा विषय जाता है. पूरा विश्वास है कि राज्य में जो लहर चल रही है हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ और भाजपा लाओ उसका असर गिरिडीह में भी दिखेगा और जिले के सभी छह में से छह सीट भाजपा जीतेगी.
यहां अनंत ने हेमंत सोरेन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. कहा कि पांच लाख रोजगार देने का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ, हालांकि जब ईटीवी भारत ने दो करोड़ रोजगार को लेकर सवाल किया तो विधायक अनंत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र एक संकल्प पत्र होता है. नरेंद्र मोदी ने जो कहा इसे शत प्रतिशत पूर्ण करने का काम किया.
क्या नियम विरुद्ध लाये गए थे कार्यकर्ता