उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में नलकूप की चाबी मांगने पर दो पक्षों के बीच मारपीट, 4 लोग घायल, पिता-पुत्र गिरफ्तार - Fighting Between Two Parties - FIGHTING BETWEEN TWO PARTIES

2 Accused Arrested In Fighting Case लक्सर में नलकूप की चाबी मांगने पर दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है. घटना में चार लोग घायल हो गए हैं. बहरहाल मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

photo- लक्सर पुलिस
पुलिस की गिरफ्त में पिता-पुत्र (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 22, 2024, 11:34 AM IST

लक्सर:नलकूप की चाबी मांगने को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर खाना खा रहे लोगों पर हमला कर दिया है. जिससे घटना में चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी महबूब अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें बताया गया कि बीते रात मासूम अली, शाहबाज, शोएब, फरमान, सुलेमान, आसिफ और आशिक गांव में फरमान की दुकान पर बैठे हुए थे. तभी सनवर ने अपने खेत की सिंचाई के लिए दुकान पर बैठे मासूम अली से सरकारी नलकूप की चाबी मांगी. जिससे उक्त लोग आग बबूला हो गए और सनवर के साथ गाली-गलौज करते हुए चाबी देने से इंकार कर दिया. जिस पर सनवर वहां से अपने घर चला गया.

आरोप है कि इसी बीच आरोपी लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर गुलशेर के घर में घुस गए और खाना खा रहे गुलशेर, शाहनवाज, जुल्फिकार और सनवर के साथ गाली गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया. जिससे चारों लोग बुरी तरह घायल हो गए. शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए. जिससे हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले.

घायलों को पहले लक्सर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हरिद्वार जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. वहीं, गुलशेर की गंभीर हालत को देखते हुए यहां से उसे एम्स ऋषिकेश अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले में आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details