ETV Bharat / state

हल्द्वानी में स्ट्रीट लाइटें पोलों से गायब, पड़ताल में जुटी पुलिस - STREET LIGHT IN HALDWANI

शहर में स्ट्रीट लाइटें गायब मिलने से नगर निगम में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Haldwani Municipal Corporation
हल्द्वानी नगर निगम (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2024, 9:19 AM IST

हल्द्वानी: शहर को रोशन करने के लिए पोलों पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटें गायब मिली. तमाम पोलों से 50 स्ट्रीट लाइट गायब होने से नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पूरे मामले में हल्द्वानी नगर निगम और स्ट्रीट लाइट संचालन करने वाली कंपनी की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.

स्ट्रीट लाइट संचालन करने वाली (ईईएसएल) कंपनी के तरफ से मुखानी थाना पुलिस में तहरीर देते हुए कहा गया है कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मार्ग प्रकाश व्यवस्था हेतु नगर निगम द्वारा किये गये अनुबंध के अनुसार वार्डों में विद्युत पोलों पर लगाई गई 50 एलईडी स्ट्रीट लाइट गायब हैं. तहरीर में कहा गया है कि 19-20 और 21 तारीख को तीन दिनों तक निगम और कंपनी द्वारा स्ट्रीट लाइटों का सर्वे किया गया.

इस दौरान पाया गया कि वार्ड 37 से वार्ड 54 तक में लगाई गई 50 एलईडी लाइट विद्युत पोलों पर नहीं मिली. 50 स्ट्रीट लाइट गायब होने से नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम और स्ट्रीट लाइट संचालन करने वाली कंपनी की तरफ से मुखानी थाने में तहरीर देते हुए गायब हुए स्ट्रीट लाइटों को खोजने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामले में मुखानी थाना पुलिस का कहना है तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

मुकदमा दर्ज कर स्ट्रीट लाइट गायब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब हैं कि पिछले दिनों लोगों ने जिलाधिकारी से वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने की शिकायत की थी. जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने वार्डों का निरीक्षण कर स्ट्रीट लाइट ठीक करने की कार्रवाई शुरू की गई थी. इस दौरान कई वार्डों से एलईडी लाइट विद्युत पोलों से गायब मिली.
पढ़ें-हल्द्वानी मेयर पद पर बीजेपी के 19 लोगों ने की दावेदारी, पर्यवेक्षकों ने की रायशुमारी

हल्द्वानी: शहर को रोशन करने के लिए पोलों पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटें गायब मिली. तमाम पोलों से 50 स्ट्रीट लाइट गायब होने से नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पूरे मामले में हल्द्वानी नगर निगम और स्ट्रीट लाइट संचालन करने वाली कंपनी की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.

स्ट्रीट लाइट संचालन करने वाली (ईईएसएल) कंपनी के तरफ से मुखानी थाना पुलिस में तहरीर देते हुए कहा गया है कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मार्ग प्रकाश व्यवस्था हेतु नगर निगम द्वारा किये गये अनुबंध के अनुसार वार्डों में विद्युत पोलों पर लगाई गई 50 एलईडी स्ट्रीट लाइट गायब हैं. तहरीर में कहा गया है कि 19-20 और 21 तारीख को तीन दिनों तक निगम और कंपनी द्वारा स्ट्रीट लाइटों का सर्वे किया गया.

इस दौरान पाया गया कि वार्ड 37 से वार्ड 54 तक में लगाई गई 50 एलईडी लाइट विद्युत पोलों पर नहीं मिली. 50 स्ट्रीट लाइट गायब होने से नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम और स्ट्रीट लाइट संचालन करने वाली कंपनी की तरफ से मुखानी थाने में तहरीर देते हुए गायब हुए स्ट्रीट लाइटों को खोजने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामले में मुखानी थाना पुलिस का कहना है तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

मुकदमा दर्ज कर स्ट्रीट लाइट गायब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब हैं कि पिछले दिनों लोगों ने जिलाधिकारी से वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने की शिकायत की थी. जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने वार्डों का निरीक्षण कर स्ट्रीट लाइट ठीक करने की कार्रवाई शुरू की गई थी. इस दौरान कई वार्डों से एलईडी लाइट विद्युत पोलों से गायब मिली.
पढ़ें-हल्द्वानी मेयर पद पर बीजेपी के 19 लोगों ने की दावेदारी, पर्यवेक्षकों ने की रायशुमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.