उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch: टोल कर्मियों ने युवक के साथ की मारपीट, गुस्साए ग्रामीणों ने की तोड़फोड़ - Uproar at toll plaza - UPROAR AT TOLL PLAZA

जौनपुर के हौज टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों ने एक युवक से मारपीट की. इससे नाराज ग्रामीणों ने जमकर टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 10:25 PM IST

टोल कर्मियों ने युवक के साथ की मारपीट

जौनपुर:जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित हौज टोल प्लाजा पर बुधवार शाम को टोल कर्मचारियों ने एक युवक से मारपीट की. दरअसल, टोल प्लाजा पर युवक अपनी कार से खड़ंजा रहा था, तभी किसी बात को लेकर युवक और टोल कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद टोल कर्मचारियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. इससे नाराज ग्रामीणों ने जमकर टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित हाउस टोल प्लाजा पर आए दिन स्थानीय लोगों और टोल कर्मियों के बीच विवाद होता रहता है. दरअसल, टोल प्लाजा के पास के सड़क, जो टोल प्लाजा से होकर निकल जाती है. वहां पर टोल कर्मियों कुछ लोगों की ड्यूटी लगा रखी है, जिसको लेकर आए दिन लोगों से टोल कर्मियों से विवाद होता रहता है. वहीं, इसको लेकर इंस्पेक्टर जलालपुर राजेश यादव ने बताया कि बुधवार को टोल प्लाजा के केबिन पर तोड़फोड़ की गई. इस मामले में सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

मेरठ के मदरसों में छात्रवृत्ति वितरण में गबन का मामला, अग्रिम कार्यवाही पर रोक
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मेरठ के मदरसों में छात्रवृत्ति वितरण को लेकर 13 साल पहले हुए घोटाले में आरोपी वरिष्ठ सहायक संजय त्यागी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोजन स्वीकृति पर रोक के बावजूद गलत तरीके से ईओडब्लू द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने पर ट्रायल कोर्ट की अग्रिम कार्यवाही पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है. यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने याची के प्रार्थना पत्र पर उसके अधिवक्ता सुनील चौधरी को सुनकर दिया है.

ये भी पढ़ें: Watch: टोल प्लाजा पर बवाल, किसानों और टोल कर्मियों के बीच चले लात-घूसे, जमकर हुई तोड़फोड़

ये भी पढें: Watch: टोल कर्मियों का बारातियों की गाड़ी पर हमला, लाठी-डंडों से शीशे तोड़े, कई बाराती घायल - Hooliganism Of Toll Workers

ABOUT THE AUTHOR

...view details