बरेली : जिले के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव पट्टी बिहारीपुर निवासी एक बुजुर्ग की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, परिजनों का आरोप है कि 5 अप्रैल 2024 की शाम भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पट्टी बिहारीपुर गांव में वहीं के रहने वाले चार लोगों ने बुजुर्ग कडेराम (62) के घर में घुसकर परिवारजनों से मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने कडेराम की गला दबाकर हत्या कर दी. इस दौरान मारपीट में कडेराम के दो पुत्र भी घायल हो गए. घटना की जानकारी देते हुए घायल सूरजपाल ने पुलिस को बताया कि वह भोजीपुरा की बाजार में हल्दी मिर्ची की दुकान लगाता है. पास में ही संतराम परमेश्वर भी हल्दी मिर्च की दुकान लगाते हैं. शुक्रवार की शाम ग्राहक को लेकर राजकुमार और संतराम परमेश्वर का आपस में झगड़ा हो गया. आरोप है कि सूरजपाल जब बचाने पहुंचा तभी संतराम, परमेश्वर, विक्की और विशाल ने सूरजपाल और राजकुमार पर हमला बोल दिया. मारपीट में दोनों भाई घायल हो गए.