शिमला:हिमाचल प्रदेश में संसदीय सीटों और विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है. प्रदेश की चार संसदीय सीटों में अब 37 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. वहीं, विधानसभा की 6 सीटों में होने वाले उपचुनाव में 25 प्रत्याशियों के बीच चुनावी रण में घमासान होगा. आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन था. जिसमें लोकसभा के लिए 3 और विधानसभा उपचुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है. इसमें संसदीय क्षेत्र शिमला में दो, कांगड़ा में एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया है. वहीं हमीरपुर और मंडी में से कोई भी नामांकन वापसी नहीं हुई. इसी तरह से विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के लिए सुजानपुर और गगरेट में दो-दो, धर्मशाला, लाहौल-स्पीति, कुटलैहड़ और बड़सर से कोई भी नामांकन वापिस लिया गया.
कांगड़ा में इनके बीच मुकाबला:नामांकन वापसी के बाद अब कांगड़ा संसदीय सीट पर अब 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. इसमें भाजपा के राजीव भारद्वाज, कांग्रेस से आनंद शर्मा, अचल सिंह निर्दलीय, नारायण सिंह डोगरा हिमाचल जनता पार्टी, रेखा रानी, बहुजन समाज पार्टी, केहर सिंह निर्दलीय, भुवनेश कुमार राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, जीवन कुमार अखिल भारतीय परिवार पार्टी, देव राज राष्ट्रीय समाज दल व एडवोकेट संजय शर्मा निर्दलीय के बीच मुकाबला होगा.
हमीरपुर में 12 उम्मीदवारों के बीच टक्कर:हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है. ऐसे में अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के अनुराग ठाकुर, सतपाल रायजादा कांग्रेस, रमेश चंद सारथी (निर्दलीय, हेम राज बहुजन समाज पार्टी, गोपी चंद निर्दलीय, गरीब दास कटोच निर्दलीय, अरुण अंकेश स्याल एकम स्नातन भारत दल, कुलवंत सिंह भारतीय जवान किसान पार्टी, जगदीप कुमार राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, सुमित अखिल भारतीय परिवार पार्टी, सुरेंद्र कुमार और नंद लाल निर्दलीय के बीच टक्कर होगी.
कंगना और विक्रमादित्य सहित 10 लोगों के बीच जंग:देशभर में सुर्खियों में चल रही मंडी सीट पर किसी ने नामांकन वापस नहीं लिया है. ऐसे में यहां भाजपा से कंगना रनौत, विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस, प्रकाश चंद भारद्वाज बहुजन समाज पार्टी, नरेंद्र कुमार राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी, विनय कुमार अखिल भारतीय परिवार पार्टी, महेश कुमार सैनी हिमाचल जनता पार्टी, दिनेश कुमार भाटी, सुभाष मोहन स्नेही, राखी गुप्ता और आशुतोष महंत निर्दलीय के बीच चुनावी जंग है.
शिमला संसदीय क्षेत्र में सबसे कम उम्मीदवार:शिमला संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 5 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. इसमें भाजपा से सुरेश कश्यप, विनोद सुल्तानपुरी कांग्रेस, सुरेश कुमार राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी, मदन लाल अखिल भारतीय परिवार पार्टी और अनिल कुमार बहुजन समाज पार्टी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.
विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला में इनमे मुकाबला:धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सुधीर शर्मा, देवेंद्र सिंह कांग्रेस, सतीश कुमार और राकेश कुमार निर्दलीय के बीच चुनावी मुकाबला होगा.