बलौदाबाजार: हनी ट्रैप केस में बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने पांचवी FIR की है. ब्लैकमेलिंग, झूठे मामले में फंसाने की धमकी और लाखों रुपए की वसूली करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है. इनके नाम लक्ष्मीकांत केसरवानी, पुष्पमाला फेकर और रवीना टंडन है. पुलिस ने तीन आरोपियों में से 2 आरोपी लक्ष्मीकांत केसरवानी और पुष्पमाला फेकर को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरी आरोपी रवीना टंडन फरार है.
बलौदाबाजार हनी ट्रैपिंग में पांचवी एफआईआर: बलौदाबाजार ASP हेमसागर सिदार ने बताया "बलौदाबाजार सिटी कोतवाली क्षेत्र का है. प्रार्थी ने फरवरी 2024 में ब्लैकमेलिंग कर 11 लाख रुपये की उगाही के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी लक्ष्मीकांत केसरवानी और पुष्पमाला फेकर और रवीना टंडन के खिलाफ धारा 384, 389, 34 के तहत केस दर्ज किया गया. लक्ष्मीकांत केसरवानी और पुष्पमाला फेकर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. एक और आरोपी फरार है. आगे की जांच चल रही है."