झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में मछली लदे वाहन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत - road accident in latehar - ROAD ACCIDENT IN LATEHAR

Collision between two vehicles in Latehar. लातेहार में दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. हादसा सदा थाना क्षेत्र में हुआ है. दुर्घटना में मारा गया शख्स पलामू का रहने वाला था.

fierce collision between truck and vehicle loaded with fish in Latehar
हादसे में दुर्घटनाग्रस्त वाहन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 21, 2024, 1:42 PM IST

लातेहारः सदर थाना क्षेत्र के करकट गांव के पास रविवार को लातेहार- डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर एक ट्रक और पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में पिकअप पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. मृतक की पहचान पलामू जिले के बारीदुआ गांव निवासी गोल्डन खान के रूप में हुई है. जबकि घायलों की पहचान पलामू निवासी नीरज कुमार और चंदन कुमार के रूप में हुई है.

दरअसल रांची से मछली लेकर पिकअप वाहन पलामू की ओर जा रही थी. इसी दौरान लातेहार सदा थाना क्षेत्र के करकट के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से पिकअप वाहन की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिस कारण पिकअप पर सवार सभी लोग गाड़ी में ही फंस गए. बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. एक की मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल थे.

तेज रफ्तार बना दुर्घटना का कारण

स्थानीय लोगों की माने तो जिस स्थान पर वाहनों की टक्कर हुई है वहां पर सड़क पूरी तरह सीधी और सपाट है. इसी कारण दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन की रफ्तार काफी तेज थी. ट्रक भी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा था. इसी बीच अचानक दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वाहन चालक को झपकी आ गई होगी. जिस कारण अनियंत्रित होकर दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी.

शव को पुलिस ने लिया कब्जे में

इधर शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इधर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है.

ये भी पढ़ेंः

गढ़वा में सड़क दुर्घटना में दो स्कूली बच्चों की मौत, छह जख्मी, आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को फूंका - Road accident in Garhwa

बोकारो में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रही वैन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत - accident in bokaro

गाय को बचाने के चक्कर में दो बाइक के बीच टक्कर, एक महिला की मौत - woman died in road accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details