लखनऊ : आगामी त्यौहारों पर यात्रियों को अपने घर तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए इसे लेकर रेलवे प्रशासन ने कमर कस ली है. सियालदाह से लखनऊ और भागलपुर से हरिद्वार वाया लखनऊ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की सूची सोमवार को जारी कर दी गई. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 03107 सियालदाह लखनऊ स्पेशल पांच, 12, 19, 26 अक्टूबर व दो, नौ, 16, 23, 31 नवंबर को चलेगी.
सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन सियालदाह से रात 12:10 बजे रवाना होकर लखनऊ अगली रात 12:10 बजे पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03108 लखनऊ सियालदाह स्पेशल छह, 13, 20, 27 अक्टूबर व तीन, 11, 17, 24 नवंबर और एक दिसंबर को लखनऊ से रात 10:40 बजे चलाई जाएगी. यह ट्रेन रात 11:50 बजे सियालदाह पहुंचेगी. ट्रेन में थर्ड एसी के 12, सेकेंड के चार, फर्स्ट एसी का एक कोच रहेगा. ट्रेन संख्या 03423 भागलपुर हरिद्वार वाया लखनऊ स्पेशल सात, 14, 21, 28 अक्टूबर, चार, 11, 18 व 25 नवम्बर को भागलपुर से दोपहर 1:55 बजे चलकर अगली सुबह 8:30 बजे लखनऊ व शाम 5:55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 03424 हरिद्वार भागलपुर वाया लखनऊ स्पेशल हरिद्वार से शाम 7:55 बजे चलकर लखनऊ सुबह 3:30 बजे और रात 9:20 बजे भागलपुर पहुंचेगी. ट्रेन में थर्ड एसी के पांच, सेकेंड के दो, स्लीपर के नौ व जनरल के चार कोच लगाए जाएंगे.