जोधपुरःरेलवे की ओर से त्योहार पर यात्रियों के अतिरिक्त यातायात भार को देखते हुए भगत की कोठी से दानापुर के बीच 9 अक्टूबर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार आगामी दशहरा,दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर ट्रेन नंबर 04813 व 04814 भगत की कोठी-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संचालित होगी.
उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 04813 भगत की कोठी से दानापुर के लिए 9 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को शाम 5.20 बजे रवाना होगी. साथ ही अगले दिन शाम 5.15 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 04814 दानापुर से भगत की कोठी के बीच 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार शाम को 6.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्य रात्रि 1 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. डीआरएम ने बताया कि इस ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए दो सेकंड एसी, पांच थ्री एसी, सात स्लीपर, चार जनरल डिब्बे और दो एसएलआर समेत कुल 20 कोच होंगे.