कोटा:आगामी दिनों में फेस्टिवल सीजन शुरू हो रहा है. दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलेगी. अभी से लोगों को दिवाली के अवसर पर अपने वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होने की चिंता सताने लगी है. ऐसे में रेलवे अतिरिक्त यात्री भारत को क्लियर करने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा.
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को क्लियर करने के लिए बांद्रा टर्मिनस से मालदा टाउन के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 2 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 9-9 ट्रिप करेगी. इस स्पेशल गाड़ी में 2 थर्ड एसी, 12 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी व 2 एसएलआर सहित 20 कोच होंगे. ट्रेन आते व जाते समय बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती गोरखपुर, पनियहवा, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, क्यूल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज व भागलपुर स्टेशन पर रुकेगी.