राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांद्रा से मालदा टाउन के बीच कोटा होकर चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, दिवाली पर वेटिंग से मिलेगी निजात - Festival Special Train for Diwali - FESTIVAL SPECIAL TRAIN FOR DIWALI

आगामी त्योहारी सीजन और इस दौरान ​अतिरिक्त यात्री भार को क्लियर करने के लिए रेलवे ने साप्ताहिक फेस्टिवल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से वेस्ट बंगाल के मालदा टाउन के बीच चलाई जाएगी.

Festival special train
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 7:56 PM IST

कोटा:आगामी दिनों में फेस्टिवल सीजन शुरू हो रहा है. दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलेगी. अभी से लोगों को दिवाली के अवसर पर अपने वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होने की चिंता सताने लगी है. ऐसे में रेलवे अतिरिक्त यात्री भारत को क्लियर करने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को क्लियर करने के लिए बांद्रा टर्मिनस से मालदा टाउन के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 2 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 9-9 ट्रिप करेगी. इस स्पेशल गाड़ी में 2 थर्ड एसी, 12 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी व 2 एसएलआर सहित 20 कोच होंगे. ट्रेन आते व जाते समय बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती गोरखपुर, पनियहवा, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, क्यूल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज व भागलपुर स्टेशन पर रुकेगी.

पढ़ें:दीपावली पर कोटा होकर चलेगी जयपुर और पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल - Special Train for Diwali

यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल:

-ट्रेन नम्बर 09027 बांद्रा टर्मिनल-मालदा टाऊन साप्ताहिक स्पेशल 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी. जिसमें बांद्रा टर्मिनल से बुधवार सुबह 11.00 बजे रवाना होगी. इसके बाद देर रात 12:55 बजे कोटा पहुंचेगी. सवाई माधोपुर से रात 2:38 रवाना होगी. यह गंगापुर 3:28 बजे, बयाना 6:10 बजे और शुक्रवार शाम 4:30 बजे मालदा टाऊन पहुंचेगी.

पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! अजमेर से रांची के लिए कोटा होकर चलेगी विशेष ट्रेन, दिवाली पर वेटिंग कम करने की कयावद - Special Train For Diwali

-ट्रेन नम्बर 09028 मालदा टाऊन-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी. ट्रेन मालदा टाउन से शनिवार शाम 5:30 बजे रवाना होगी. इसके बाद यह रविवार रात 10:30 पर आगरा फोर्ट, बयाना जंक्शन रात 1:30 बजे, गंगापुर सिटी 2:30 बजे, सवाई माधोपुर 2:58 बजे और सोमवार तड़के 4:20 बजे कोटा पहुंचेगी. इसी दिन शाम को 6:15 पर यह बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details