मसूरी: माल रोड बैरियर पर प्रवेश करने को लेकर जमकर ड्रामा हुआ. यहां एक महिला पर्यटक ने दरोगा, पुलिस और नगर पालिका कर्मचारियों के साथ जमकर गाली गलौच की. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. काफी देर तक जमकर हंगामें की स्थिति बनी रही. इस दौरान माल रोड बैरियर पर लंबा जाम लग गया.
बता दें मसूरी पिक्चर पैलेस मॉल रोड पर बैरियर पर बीकानेर से आए एक पर्यटक दंपत्ति ने बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी , दरोगा और नगर पालिका के कर्मचारियों से प्रवेश को लेकर जमकर गाली गलौच की. जिसको जमकर हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि बैरियर पर तैनात कर्मचारियों ने प्रवेश शुल्क मांगा गया तो पर्यटकों ने इस पर हंगामा किया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें गाड़ी किनारे लगाने को कहा, मगर कैप्टन कर्मचारियों से बहस करने लगा. जिसके कारण बैरियर पर लम्बा जाम लग गया. जिस पर बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी ने कैम्टन को बैरियर से कार हटाने के लिये कहा. इसके बाद भी उन्होंने एक नहीं सुनी. जिसके बाद कैप्टन की पत्नी ने बैरियर पर मौजूद पुलिस और पालिका कर्मचारियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी. जिसका पुलिस कर्मियों ने विरोध किया. बैरियर पर मौजूद लोगों ने भी महिला को ऐसा न करने की हिदायत दी. हंगामे की सूचना मिलते ही कुलड़ी चौकी इंचार्ज ज्योति पंवार फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. महिला पर्यटक ने उनके साथ ही जमकर बहस की. मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी भी इसके बाद मौके पर पहुंचे. वे महिला और उसके कैप्टन पति को मसूरी थाने ले गये.