कोरबा: कोरबा के दर्री इलाके में एक निजी स्कूल की शिक्षिका पर स्टूडेंट से मारपीट का आरोप लगा है. पीड़ित छात्र पांचवी क्लास में पढ़ता है. अभिभावकों के मुताबिक टीचर ने बच्चे को तब तक पीटा जब तक उसके शरीर में लाल निशान नहीं पड़ गए. इतना ही नहीं बच्चे को महिला शिक्षिका ने अपमानित भी किया है. अब पूरी घटना की शिकायत बच्चे के गार्जियन और पैरेंट्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी से की है.
बच्चे के गार्जियन ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उनके बेटे को महिला टीचर ने लगातार अपमानित किया. पिटाई करने के बाद उसे दूसरे क्लास में ले जाकर बेंच पर भी खड़ा कर दिया गया. जिसकी वजह से बच्चा स्कूल के नाम से डरा हुआ है और दुखी है.
महिला टीचर पर पिटाई का आरोप: अभिभावक की तरफ से की गई शिकायत में यह कहा गया कि "आठ फरवरी को महिला टीचर ने क्लास में बच्चे से कॉपी मांगी. जब कॉपी नहीं मिली तो वह बच्चे से नाराज हो गई. उसके बाद उसने उनके बेटे के साथ बदसलूकी और गलत भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं बच्चे की लगातार छड़ी से पिटाई करनी शुरू कर दी. करीब 20 से 25 छड़ी मारने के बाद टीचर ने हाथ और मुक्के से भी बच्चे की पिटाई की. इस पूरी घटना के बाद बच्चा रोता रहा." पीड़ित बच्चे के पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत की है.
"महिला टीचर अपनी किसी बात की परेशानी बच्चे पर निकाल रही थी. दूसरे पीरियड में भी टीचर ने बच्चे को दूसरे क्लास में लेकर पूरे क्लास के सामने बेंच पर खड़ा कर दिया और उसे अपमानित किया. इस पूरी घटना से बच्चा बेहद डरा हुआ है और वह स्कूल नहीं जाने की बात कह रहा है. बच्चे का मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है. अगर बच्चे के साथ अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार ये महिला टीचर होगी. मैंने इस बात की शिकायत स्कूल के प्राचार्य से भी की थी .लेकिन उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. आरोपी महिला शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए": पीड़ित छात्र के पिता