हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक पीजीआई के बाहर प्रिजनर वैन में महिला कैदी से रेप, दो कैदियों पर आरोप - Female Prisoner Raped In Rohtak - FEMALE PRISONER RAPED IN ROHTAK

Female Prisoner Raped In Rohtak: खबर है कि रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए आई महिला कैदी से प्रिजनर वैन में दो कैदियों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. महिला नशा तस्करी के जुर्म में जींद जेल में सजा काट रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 19, 2024, 11:46 AM IST

जींद: हरियाणा के रोहतक जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए आई महिला कैदी से प्रिजनर वैन में दो कैदियों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. महिला का आरोप है कि दोनों कैदियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दिया. जिसके बाद वो बेहोश हो गई. इसी का फायदा उठाकर दोनों ने महिला का रेप किया. ये घटना लगभग दो महीने पहले की बताई जा रही है.

रोहतक पीजीआई के बाहर प्रिजनर वैन में महिला कैदी से रेप: पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत जींद पुलिस को दी है. मामले में जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों कैदियों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक पुलिस को भेज दी है.

नशा तस्करी के जुर्म में जींद जेल में सजा काट रही महिला: बताया जा रहा है महिला नशा तस्करी के जुर्म में जींद जेल में सजा काट रही है. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि रोहतक पीजीआई में उसका इलाज चल रहा है. 20 फरवरी को प्रिजनर वैन से उसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया. प्रिजनर वैन में उसके साथ कैदी मनीष और गांव धनौरी निवासी सतीश भी था.

महिला के खिलाफ जेल में आत्महत्या की कोशिश का मामला दर्ज: पीड़ित महिला के मुताबिक रोहतक पीजीआई में वैन का खड़ा कर सुरक्षाकर्मी कागजात तैयार करवा रहे थे. तभी दोनों आरोपियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोप लगाने वाली महिला कैदी के खिलाफ भी तनाव के चलते जेल में जान देने की कोशिश करने का मामला दर्ज है.

जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला कैदी की शिकायत पर कैदी मनीष तथा बंदी सतीश के खिलाफ नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर जीरो एफआईआर रोहतक पुलिस को भेज दी है. जींद सिविल लाइन थाना प्रभारी सुखबीर ने बताया कि महिला कैदी की तरफ से शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है. घटना स्थल पीजीआई रोहतक बताया गया है. इसलिए जीरो एफआईआर रोहतक पुलिस को भेज दी गई है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- झज्जर में युवती का अपहरण कर गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप, रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में मिली डेड बॉडी

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग मां को साइबर ठगों ने 7 घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट, AI के माध्यम आवाज बदलकर ऐंठे 4 लाख, ऐसे जाल में फंसी महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details