लखनऊ : राजधानी की जिला न्यायालय में तैनात एडीजे और उनके परिवार की जिस नीलकंठ स्वीट के लड्डू खाने से तबीयत बिगड़ी थी, वहां खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर नमूने लि. इन्हें जांच के लिए लैब भी भेज दिया गया है. इसके अलावा फूड सेफ्टी विभाग ने प्रतिष्ठान को नोटिस भी जारी किया है. आगे की कार्रवाई नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी.
दरअसल, एडीजे मंजुला सरकार ने गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसके मुताबिक, 31 जुलाई को उन्होंने गोमतीनगर के विजय खंड स्थित नीलकंठ स्वीट्स से 250 ग्राम बूंदी के लड्डू, अंदरसा, समोसे और पानी के बताशे खरीदे थे. घर पहुंचने के बाद बूंदी के लड्डू उनकी बहन और नौकरानी ने खाए थे. कुछ देर बाद तीनों के पेट में दर्द होने लगा.
एक अगस्त को जब एडीजे कोर्ट पहुंची तो वहां उन्हें चक्कर आया और नशा महसूस हुआ. दो दिन बाद 3 अगस्त को उनकी हालत और बिगड़ गई, जिससे लंच के बाद वह अपने विश्राम कक्ष में अचानक बेहोश हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें गैस्ट्रोएंटेरिक इंफेक्शन हो गया है. इस इलाज में 62 हजार रुपये खर्च हुए.
इसे भी पढ़े-लखनऊ में लड्डू खाने के बाद बीमार पड़ीं महिला जज, 3 दिन अस्पताल में रहीं भर्ती, बिल आया 62000, दुकानदार पर FIR - judge fell ill after eating laddu