बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला सिपाही के कपड़े फाड़े, दांत से काटा, पटना में पुलिस पर हमला - PATNA CONSTABLE ASSAULTED

पटना में महिला सिपाही के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है. डायल 112 की टीम दो पक्षों के विवाद को सुलझाने गयी थी.

पटना में महिला पुलिस से मारपीट
पटना में महिला पुलिस से मारपीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 12:56 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में महिला पुलिस से मारपीट का मामला सामने आया है. घटना पुनपुन थाना क्षेत्र के पुनपुन बाजार की है. डायल 112 की टीम को एक घर में मारपीट की सूचना मिली थी. विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस ने आरोपी उलझ पड़ा. इस दौरान एक महिला ने महिला सिपाही के साथ मारपीट की

पटना में महिला सिपाही से मारपीटः सूचना मिलने के बाद 112 पुलिस टीम पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी महिला फरार हो चुकी थी. इस संबंध में पुनपुन थाना में पदस्थापित महिला सिपाही नेहा कुमारी ने पुनपुन केला बगान मुहल्ला निवासी राहुल कुमार की पत्नी डिंपल कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है.

"बाजार स्थित एक घर में मारपीट की सूचना मिली थी. अन्य पुरुष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. आरोपी महिला डिंपल एक पुरुष के साथ मारपीट कर रही थी. समझाने के बाद भी वह नहीं मानी. महिला सिपाही होने के नाते मेरे द्वारा उसे हटाने की पहल की गयी. इसके बाद वह मुझसे उलझ गयी और मेरे साथ मारपीट करने लगी. कपड़े फाड़ दिये और हाथ में दांत काट ली. -नेहा कुमारी, सिपाही

घरेलु विवाद सुलझाने गयी थी पुलिसः इस मामले में पुनपुन थाना के थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि आरोपी महिला का अमर सिंह की पत्नी व परिजनों से विवाद था. मारपीट के दौरान पुलिस पहुंची जहां आरोपी पुलिस से उलझ गयी. एक महिला सिपाही जख्मी हुई है. इसका इलाज कराया गया है. कहा कि इस मामले में छानबीन की जा रही है.

"पुनपुन बाजार में एक घर में मारपीट का मामला सुलझाने गई डायल 112 की महिला पुलिस के साथ मारपीट की गयी है. उसे हाथ में दांत से काटा गया है. महिला सिपाही के बयान पर थाने में केस दर्ज कराया गया है. आरोपी महिला फरार है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."-बेबी कुमारी, थानाध्यक्ष, पुनपुन

यह भी पढ़ेंःगन पॉइंट पर किशोरी से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो थानों की पुलिस ने मारा था छापा

Last Updated : Nov 12, 2024, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details