छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एमसीबी में हाथियों ने जमकर मचाया तांडव, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट - Fear of elephants in MCB - FEAR OF ELEPHANTS IN MCB

एमसीबी में हाथियों ने जमकर तांडव मचाया है. हाथियों के दल ने शनिवार रात न सिर्फ घरों में तोड़फोड़ की बल्कि सोलर प्लेट्स भी उखाड़ दिए. वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट किया है.

Fear of elephants in MCB
एमसीबी में हाथियों ने जमकर मचाया तांडव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2024, 10:22 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिले के ग्राम चूल में शनिवार देर रात को 11 हाथियों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया. जंगल से भटक कर आए हाथियों का एक बेकाबू झुंड गांव पहुंच गया और कोटवार लाल कुंवर के घर और वहां लगे सोलर प्लेट्स में तोड़फोड़ की.

देर रात हाथियों ने जमकर मचाया तांडव: शनिवार रात करीब दो बजे गांव के शांत माहौल में अचानक एक भयानक शोर गूंजने लगा. कोटवार लाल कुंवर और उनके परिवार को अचानक भारी आवाजें सुनाई दी. जब उन्होंने बाहर जाकर देखा तो हाथियों का एक बड़ा झुंड उनके घर के आसपास मंडरा रहा था. यह झुंड जंगल से भटक कर गांव में घुस आया.

हाथियों का झुंड खाने की तलाश में था. हाथियों ने घर के मुख्य दरवाजे पर जोरदार धक्का मारा और अंदर घुस गए. इस दौरान हाथियों के झुंड ने घर के कई हिस्सों को तहस-नहस कर दिया. हाथियों के हमले से वहां लगाए सोलर प्लेट्स भी उखड़ गए.

जानकारी के बाद मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम:घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पार्क परिक्षेत्राधिकारी राजाराम की टीम तुरंत सक्रिय हो गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया. हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ने का प्रयास किया. हालांकि हाथियों का झुंड अभी भी गांव के पास ही देखा जा रहा है. वे कुदरा पा की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे गांव के लोगों में दहशत फैल गई है.

ग्रामीणों से की गई खास अपील: प्रशासन ने ग्राम चूल सहित आसपास के सभी गांवों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. लोगों से अपील की गई है कि वे रात के समय सतर्क रहें और अपने घरों के आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत वन विभाग को दें. साथ ही प्रशासन ने लोगों को समूह बनाकर रात को जागते रहने का सुझाव भी दिया. ताकि हाथियों के हमले से बचा जा सके.

हाथियों के मूवमेंट पर नजर:घटना के बाद वन विभाग की टीम हाथियों के मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए है. साथ ही उन्हें सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने के लिए जरूरी कदम उठा रही है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने अतिरिक्त टीमों को भी तैनात किया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके. वहीं, हाथी प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

छत्तीसगढ़ के हाथियों को भा रहा कटघोरा का जंगल, 50 हाथियों का बना रहवास - Katghora forest elephant House
जनकपुर के वनांचल नारायणपुर में गजराज का तांडव, किसानों की फसलें और घर तबाह - Elephant in Manendragarh
विश्व हाथी दिवस पर प्रोजेक्ट एलीफेंट की स्टीयरिंग कमेटी की मीटिंग, छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में मानव हाथी संघर्ष पर हो सकता है बड़ा फैसला - World Elephant Day

ABOUT THE AUTHOR

...view details