उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में पिता की हत्या; जादू-टोना के चक्कर में मां को लाठी से पीटा, पिता का सिर कुल्हाड़ी से काटकर किया अलग - Son Murdered Father - SON MURDERED FATHER

घटना सोनभद्र जिले के चोपन के कानोपान गांव में हुई. ग्रामीण अपने बेटे की बीमारी के लिए माता-पिता पर जादू टोना करने का शक करता था. इसी बात को लेकर उसका मां से विवाद हुआ. इसमें उसने मां की लाठी से पीट दिया. इसके बाद पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी गर्दन धड़ से अलग कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 6:28 AM IST

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के कानोपान गांव में भूत प्रेत के चक्कर में बेटे ने पिता की गर्दन धारदार हथियार से वार करके धड़ से अलग कर दी. मामले की जानकारी होने पर पुलिस रविवार की देर शाम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद एडिशनल एसपी कालू सिंह और सीओ सिटी चारू द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

चोपन थाना क्षेत्र के कानोपान गांव निवासी रवि खरवार अपने बेटे की बीमारी के लिए अपने माता-पिता पर जादू टोना करने का शक करता था. रविवार को इसी बात को लेकर उसका मां से विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि रवि ने अपनी मां की लाठी से पिटाई कर दी. इस पर वहां मौजूद उसके 65 वर्ष की पिता परमेश्वर खरवार ने आपत्ति जताई तो उसने घर में रखी कुल्हाड़ी लेकर पिता की गर्दन पर कई वार कर दिए. इससे गर्दन धड़ से अलग हो गई.

ग्रामीणों और प्रधान प्रहलाद चेरो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. दुर्गम क्षेत्र में स्थित कानून पान गांव की बस्ती में शाम को चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया, क्राइम इंस्पेक्टर इरफान अली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए तो पाया कि हत्या के बाद परिवार के सदस्य फरार हैं. वही आस पड़ोस के लोगों से पुलिस ने घटना की जानकारी ली. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई और जांच पड़ताल के बाद नमूने लिए.

जानकारी के मुताबिक आरोपी रवि खरवार का ढाई साल का बेटा काफी दिनों से बीमार था. उसकी झाड़ फूंक एक ओझा कर रहा था. ओझा द्वारा बताया गया था की मां-बाप द्वारा किए गए जादू टोने की वजह से उसकी तबीयत खराब है. ओझा के कहने में आकर ही उसने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. चोपन थानाध्यक्ष विजय चौरसिया ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इस सम्बन्ध में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःचलती रोडवेज बस में यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की मौत, लखनऊ से प्रयागराज जाते समय सीट पर बैठे ही रह गए, हार्ट अटैक की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details