महोबा: यूपी के महोबा में शराब के लिए पैसे न देने पर पुत्र ने पिता की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी है. इस वारदात को बेटे ने पशुबाड़े में अंजाम देकर फरार हो गया है. सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सत्यम सहित थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी बेटे की तलाश में जुटी गई है.
बताया जा रहा है कि खरेला थाना क्षेत्र के पाठा गांव निवासी 55 वर्षीय इंद्रपाल साहू का बेटा अखिलेश शराब और नशे का लती था. वह आए दिन नशे में परिवार में विवाद और मारपीट करता था. बेटे की नशे की आदत से पूरा परिवार परेशान था. परिजनों ने बताया कि अखिलेश ने पिता से शराब पीने के लिए रुपये मांगे, लेकिन पिता ने रुपये देने से मना कर दिया.
इसके बाद आरोपी बेटा भड़क उठा और पशुबाड़े में पिता पर लाठी डंडों से प्रहार करने लगा, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. इसके बाद परिवार के लोगों ने खून से लटपट इंद्रपाल साहू को पड़ा देखा, तो होश उड़ गए. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.