काशीपुर: बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी में एक नशेड़ी पिता ने लोहे की रॉड से अपने 12 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी. पड़ोस में रहने वाली चाची के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दो गई. वहीं आरोपी हत्या के बाद बच्चे के शव को ठिकाने लगाने की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने घटना के बाद आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रुद्रपुर में बाजपुर क्षेत्र सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला गांधीनगर में एक शराबी पिता ने लोहे की रॉड से अपने 12 वर्षीय बेटे पर हमला कर हत्या कर दी. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आरोपी हत्या करने के बाद घर में गड्ढा खोदकर बेटे के शव को ठिकाने लगाने के तैयारी कर रहा था. तभी पड़ोस में मृतक की चाची ने घटना को देख लिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हत्यारोपी प्रेमशंकर शराब पीकर घर आया था.
पिता ने लोहे की रॉड से बेटे की हत्या (Video- ETV Bharat) इस दौरान उसके और 14 वर्षीय बेटे विवेक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. जिस पर पिता ने लोहे के पट्टानुमा रॉड से विवेक के सिर पर कई प्रहार कर दिए, जिससे विवेक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी बेटे के शव को ठिकाने लगाने के लिए घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर दबाने की तैयारी कर रहा था, तभी बराबर के कमरे में सो रही मृतक की चाची आशा ने गड्ढा खोदे जाने की आवाज सुनीं. जिसके बाद उसने आरोपी से पूछा तो उसने तैश में आकर कहा कि उसने बेटे की हत्या कर दी है. वहीं शोरगुल होने पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.
पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए हत्यारोपी पिता प्रेमशंकर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने घटनास्थल से लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है. शव को कब्जे में लेकर बाजपुर अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखा गया है. हत्यारोपी पिता प्रेमशंकर के शराब पीने की लत की वजह से उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहती थी. वहीं विवेक भी अनाथ आश्रम में पढ़ता था, जो कुछ ही दिन पूर्व ही घर आया था.
पढ़ें-शव को कब्र से निकालकर पुलिस लगाएगी सच्चाई का पता, परिजनों ने ससुराल वालों पर जताया है हत्या का शक