हिसार: जिले में एक 53 साल के व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुदकुशी कर दी. मरने से पहले व्यक्ति ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. नोट में उसने मरने की वजह बताई है. मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने कुल 8 लोगों पर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
परेशान करती थी बहू:दरअसल, ये पूरी घटना हिसार जिले के नारनौद थाना क्षेत्र के पेटवाड़ गांव की है. यहां रहने वाले अमित ने नारनौद थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने शिकायत में बताया कि वो खेती-बाड़ी का काम करता है. 10 जनवरी 2021 को उसकी शादी भगाना की मीना से हुआ. शादी के बाद से ही मीना उसे और उसके परिवार के लोगों को परेशान करती रहती थी. झगड़ा सुलझाने के लिए कई बार पंचायत भी बैठ चुकी थी, लेकिन मीना अपनी हरकतों से बाज नहीं आई. इसके बाद मृतक के बेटे ने नारनौंद और हांसी पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज कराई.
झूठे केस में फंसाने का आरोप: आरोप के मुताबिक अमित का ससुर, साला, सास, पत्नी शादी के बाद से ही परिवार को परेशान करते थे. जान से मारने की धमकी देते थे. सोमवार सुबह मीना अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ हमारे घर आई. उस समय घर पर अमित की मां संतोष और उसकी दादी मौजूद थीं. इस दौरान अमित के पिता जितेंद्र घर पहुंचे तो मीना ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी. साथ ही छेड़खानी का झूठा केस दर्ज करवाकर फंसाने की धमकी देने लगी. इस घटना के बाद पिता हांसी डीएसपी को शिकायत देने चले गए. इस पर डीएसपी ने कहा कि नारनौंद थाना प्रभारी से जाकर मिल लो. थाना प्रभारी से मिलने के बाद पिता घर आ गए.