बूंदी (केशोरायपाटन). जिले के केशोरायपाटन कस्बे में गृह क्लेश के बाद दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जिसमें ससुर ने अपनी बहू पर ही सरिया से हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस मामले में बहू के लहूलुहान होकर बेहोश हो जाने से ससुर भी डर गया. जिसके बाद उसने अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं बहू को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं उसके ससुर की डेड बॉडी को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है जहां पर पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
केशोरायपाटन के पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव ने बताया घटना गृह क्लेश से जुड़ी हुई है और रविवार से रात को घटित हुई है. इसमें ससुर आत्महत्या की अवस्था में घर में मिला था. सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी जसवीर मीणा की बाबूलाल मीणा सहित सभी लोग मौके पर पहुंचे. जहां पर 30 वर्षीय घायल बहू भी लहूलुहान स्थिति में पड़ी हुई थी. इस मामले में मौके पर सबूत एकत्रित करने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया.