छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 7 hours ago

ETV Bharat / state

बहू से बात करना पड़ोसी को पड़ा महंगा, ससुर ने टांगिया से किया हमला - Kabirdham Axe Attack

कबीरधाम जिले के सरेखा गांव में गुरुवार को एक शख्स ने अपने पड़ोसी पर टांगिया से जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण ने अपनी बहू के साथ अवैध संबंध के शक में पड़ोसी पर हमला कर दिया. घायल को ग्रामीणों ने डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई कर रही है.

Kabirdham Axe Attack
पड़ोसी पर टांगिया से हमला (ETV Bharat)

कबीरधाम :कवर्धा सीटी कोतवाली क्षेत्र के सरेखा गांव में गुरुवार को बहू से पड़ोसी को बात करते देख ससुर आग बबूला हो गया और उसने टंगिया से पड़ोसी पर हमला कर दिया. घायल शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध संबंध के शक में किया हमला : जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बहू को पड़ोसी से बात करता देख ससुर आग बबूला हो गया. वह घर से टांगिया लेकर आया और पीछे से युवक पर हमला कर दिया. इस हमले में पीड़ित युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई. स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. नाराज लोगों ने तुरंत हमलावर ससुर को पकड़कर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पड़ोसी पर टांगिया से हमला (ETV Bharat)

हमला करने वाले को इस बात का शक था कि उसकी बहू के साथ पड़ोसी का अवैध संबंध है. इसी शक के चक्कर में उसने टंगिया से युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.: लालजी सिन्हा, टीआई, कोतवाली थाना कवर्धा

आरोपी ससुर के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई : पुलिस ने हमलावर आरोपी बाबूलाल साहू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ससुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं घायल का का इलाज जिला अस्पताल कवर्धा में चल रहा है.

बलरामपुर में सर्पदंश से पंडो बच्ची की मौत, परिजनों का आरोप "नहीं मिली एंबुलेंस" - Balrampur News
तिरुपति लड्डू विवाद का असर, छत्तीसगढ़ के मंदिरों में प्रसाद की जांच जारी - Tirupati Balaji Laddu controversy
चोटिया टोल प्लाजा के खिलाफ प्रदर्शन, यूथ कांग्रेसियों ने टोल कर्मियों को दिया गेट वेल सून कार्ड - Chotiya Toll Plaza Controversy

ABOUT THE AUTHOR

...view details