राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता से ससुर ने की मारपीट, फाड़े कपड़े, अर्धनग्न अवस्था में बिलखती दिखी पीड़िता - Married Woman Assault Case - MARRIED WOMAN ASSAULT CASE

Married Woman Assault Case, राजस्थान के चूरू से मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक विवाहिता अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे के साथ सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में रोती बिलखती दिखी.

Married Woman Assault Case
विवाहिता से ससुर ने की मारपीट (ETV BHARAT Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 4:18 PM IST

महिला थाना अधिकारी करतार सिंह (ETV BHARAT Churu)

चूरू :भले ही प्रदेश में राज बदल गया हो, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा आज भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. आए दिन दुष्कर्म और घरेलू हिंसाओं की घटनाएं हो रही है. तमाम प्रयासों के बाद भी इस पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका और इसकी ताजा बानगी अब चूरू में देखने को मिली. चूरू से मानवता को झकझोर वाला एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक विवाहिता अपने डेढ़ साल के मासूम के साथ अर्धनग्न अवस्था में रोती बिलखती दिखाई दी.

वहीं, इस मामले में महिला थाना अधिकारी करतार सिंह ने बताया कि 15 सितंबर को हनुमानगढ़ जिले की एक विवाहिता ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में पीड़िता की ओर से बताया गया कि उसकी शादी 2022 में चूरू के सदर थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स हुई थी. शादी के बाद ससुराल पक्ष से अनबन होने पर वो हनुमानगढ़ चली गई और वहां उसने आरोपियों के खिलाफ भादरा थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया था.

इसे भी पढ़ें -हैवान बना पति, गर्भवती पत्नी के पेट पर मारी लात और फिर दे दिया तीन तलाक, मामला दर्ज - Beating wife and triple talaq case

15 सितंबर को जब वो अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ वापस ससुराल आई तो उसके ससुर ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए. यहां तक कि उसका मोबाइल फोन और उसके पास मौजूद नकद 5 हजार रुपए भी छीन लिए और फिर उसे घर से बाहर निकाल दिया. हालांकि, मौजूदा आलम यह है कि मामले को दर्ज हुए पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस की ओर से इस केस में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details