चूरू :भले ही प्रदेश में राज बदल गया हो, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा आज भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. आए दिन दुष्कर्म और घरेलू हिंसाओं की घटनाएं हो रही है. तमाम प्रयासों के बाद भी इस पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका और इसकी ताजा बानगी अब चूरू में देखने को मिली. चूरू से मानवता को झकझोर वाला एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक विवाहिता अपने डेढ़ साल के मासूम के साथ अर्धनग्न अवस्था में रोती बिलखती दिखाई दी.
वहीं, इस मामले में महिला थाना अधिकारी करतार सिंह ने बताया कि 15 सितंबर को हनुमानगढ़ जिले की एक विवाहिता ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में पीड़िता की ओर से बताया गया कि उसकी शादी 2022 में चूरू के सदर थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स हुई थी. शादी के बाद ससुराल पक्ष से अनबन होने पर वो हनुमानगढ़ चली गई और वहां उसने आरोपियों के खिलाफ भादरा थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया था.