डूंगरपुर: जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पाल मांडव डूंगरा फला गांव में एक पिता ने अपने 3 साल के पुत्र के साथ आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. आत्महत्या के दो दिन पहले मृतक अपने ससुराल गया था और अपने बेटे को साथ लेकर आया था.
डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाने के एएसआई सुशील दशोरा ने बताया कि थावरा परमार ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा जयंतीलाल और 3 साल का पोता दीपक घर में रात को सोए थे. सुबह 10 बजे तक वो नहीं उठे, तो दूसरा बेटा कमलेश उन्हें चाय देने गया. इस दौरान घर में जयंती लाल और उसके बेटे दीपक ने आत्महत्या कर ली.