राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रंजिश में पड़ोसी ने किशोर से की बेरहमी से मारपीट, हुई मौत - murder in churu - MURDER IN CHURU

चूरू शहर में शुक्रवार देर रात एक किशोर की उसके पड़ोसियों ने निर्मम हत्या कर दी. आरोपी किशोर से पहले से ही रंजिश रखते थे और कई बार जान से मारने की धमकियां दी थी,लेकिन किसी ने उसकी धमकियों पर ध्यान नहीं दिया और शुक्रवार को उन्होंने किशोर की जान ही ले ली.

Father and two sons murdered a teenager by beating him in Churu
चूरू में किशोर की पीट पीटकर हत्या, 20 दिन पहले पिता गए थे विदेश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 3:10 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 3:15 PM IST

चूरू. शहर की शेखावत कॉलोनी में शुक्रवार देर रात पड़ोसियों ने किशोर के साथ मारपीट कर दी. मारपीट में गंभीर रूप से घायल किशोर को परिजन डीबी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के दादा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक का पिता बीस दिन पहले ही विदेश में मजदूरी करने गया था.

थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि मृतक के दादा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसमें कहा गया है कि उसका 16 वर्षीय पोता अशरफ उर्फ चाइनीज घर के पास में ही रिचार्ज करवाने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान पड़ोस के ही दो भाई और उनके पिता आए और अशरफ से मारपीट शुरू कर दी. अशरफ को गंभीर अवस्था में चूरू के डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: बहू के 25 साल से ससुर से थे संबंध, फिर तांत्रिक से बनाए रिश्ते, रास्ते से हटाने को शूटर से करवाई हत्या

अशरफ के दादा शकूर ने कोतवाली पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके मोहल्ले में रहने वाले असलम व उसके भाई जावेद एवं पिता कासम ने उसके पोते को मारा है. आरोप है कि ये तीनों उसे पहले भी जान से मारने की धमकियां देते थे. देर रात उन्होंने अशरफ पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे अशरफ की मौत हो गई.

विदेश गया था अशरफ का पिता: मृतक के दादा ने बताया कि उसका पुत्र और मृतक का पिता 20 दिन पहले ही विदेश मजदूरी करने गया. इधर, पुलिस ने अशरफ के शव का डीबी चिकित्सालय में पोस्टर्माटम करवाया. पुलिस ने दोनों भाई व पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

Last Updated : Apr 13, 2024, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details