बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दशहरा की खुशियां मातम में बदली, मेला देखकर घर लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत

बांका में दशहरा पर एक परिवार में मातम छा गया है. मेला देखकर घर लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई है.

Road Accident In Banka
बांका में पिता पुत्र की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2024, 1:00 PM IST

बांका: बिहार के बांका में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाला सैदपुर नहर के पास तेज रफ्तार ऑटो ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि महाअष्टमी और नवमी पूजा पर दुर्गा मेला देखकर राजावर से लौट रहे स्कूटी सवार पिता-पुत्र को ये मालूम भी नहीं था कि आज ये खुशी का दिन उनके परिवार के लिए मातम में बदल जाएगा.

तेज रफ्तार ऑटो ने ली पिता-पुत्र की जान: शुक्रवार देर शाम रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर नहर के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है. दोनों पिता-पुत्र मेला देखकर खुशी-खुशी घर लौट रहे थे, इसी दौरान पीछे से अनियंत्रित तेज रफ्तार ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी चालक सड़क किनारे गिर पड़ा और उसका बेटा नहर में जा गिरा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं शख्स एक मोटरसाइकिल मिस्त्री था.

ऑटो चालक हुआ फरार:घटना के बाद मौका देख चालक ऑटो छोड़ फरार हो गया. मृतक की पहचान नवादा बाजार निवासी मिस्त्री राजू कुमार और पुत्र 11 वर्षीय अभिनव कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों सहित सैदपुर गांव निवासी समाजसेवी मुकेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन उन लोगों के पहुंचने के पूर्व ही दोनों पिता-पुत्र की सांसे थम चुकी थी.

दुर्गा पूजा की खुशियों में मातम: जानकारी मिलने के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे के लेकर कागजी कार्रवाई पूरी की. उधर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.मृतक के परिवार में इस घटना को लेकर कोहराम मचा है, जबकि पूरे गांव में दुर्गा पूजा की खुशी मातम में बदल गई है.

पढ़ें-बासुकीनाथ से पूजा कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा, 2 महिलाओं की मौत - Banka Road Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details