नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के रंगपुरी इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां एक परिवार के पांच सदस्यों के संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किए गए हैं. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह किराये के घर से लाशें बरामद की है. 46 साल के हीरालाल मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे. वर्तमान में परिवार के साथ रंगपुरी गांव स्थित किराए के मकान में रह रहे थे. शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि मामला आत्महत्या का है. वहीं, इस घटना के बाद उसके पड़ोसियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
पत्नी की मौत के बाद टूट चुका था हीरालाल
हीरालाल के पड़ोसी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि, "पत्नी की मौत के बाद हीरालाल काफी टूट चुका था. हीरालाल की बेटियां दिव्यांग होने की वजह से चलने-फिरने में असमर्थ थीं, जिसे लेकर हीरालाल परेशान रहता था. वह सुबह काम पर जाता था लेकिन उससे पहले सभी बेटियों के लिए खाना-पीने बना करके जाता और फिर शाम को आकर सबसे पहले बेटियों की देखरेख और उनके खाने की व्यवस्था करता था. एक तरफ घर चलाने की जिम्मेदारी दूसरी तरफ चार दिव्यांग बेटियों का जिम्मा, धीरे-धीरे हीरालाल की हिम्मत जवाब देने लगी और वह परेशान रहने लगा. अंत में उसने बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली."