उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

छात्रा की हत्या ; परिजनों ने कोतवाली में किया प्रदर्शन, 24 घंटे में खुलासे का मिला आश्वासन - murder in fatehpur

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 12:45 PM IST

फतेहपुर में कोचिंग के निकली छात्रा की हत्या (Murder of Schoolgirl) मामले में परिजनों ने सोमवार को कोतवाली परिसर में शव रख कर प्रदर्शन किया. हालांकि जल्द ही 24 घंटे के अंदर खुलासे का आश्वासन देकर परिजनों को शव के अंतिम संस्कार के लिए मना लिया.

फतेहपुर बिंदकी कोतवाली परिसर में प्रदर्शन करते छात्रा के परिजन.
फतेहपुर बिंदकी कोतवाली परिसर में प्रदर्शन करते छात्रा के परिजन. (Photo Credit: ETV Bharat)

फतेहपुर : कोचिंग के लिए घर से निकली हाईस्कूल की 14 वर्षीय छात्रा का अपहरण करने के बाद सिर कूचकर हत्या कर दी गई. रविवार उसका शव घर से दो किमी दूर बिंदकी में बाईपास किनारे बाग में पड़ा मिला. घटनास्थल के पास से छात्रा की सैंडल, हेयरबैंड व बीयर व शराब की बोतलें मिली हैं. स्वजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है, पुलिस मुकदमा दर्ज कर कोचिंग संचालक समेत चार लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ऑनर किलिंग की आशंका पर भी जांच कर रही है.


बताया गया कि काॅलेज से लौटने के बाद शाम चार बजे छात्रा कोचिंग पढ़ने गई थी. वह सवा छह बजे तक घर नहीं पहुंची. इस बीच उसकी सहेली कोचिंग से घर लौट आई तो परिजनों को चिंता हुई. मां की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू की. रविवार सुबह छात्रा का शव बिंदकी कोतवाली क्षेत्र की एक बाग में मिला. घटनास्थल से कुछ दूरी पर सैंडल पड़ा था. कुछ दूर पर हेयरबैंड गिरा था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक हालात देख लग रहा था कि छात्रा को घसीट कर यहां पर लाया गया था. उसने हत्यारों से संघर्ष भी किया. घटनास्थल के पास ही शराब व बीयर की बोतलें भी पड़ी थीं. ऐसे में हत्यारों ने शराब पीकर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी. छात्रा के सिर, आंख के ऊपर माथे और गले समेत शरीर पर 10 से अधिक चोटें हैं.

छात्रा की हत्या के खुलासे और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने सोमवार सुबह बिन्दकी कोतवाली में छात्रा का शव रख कर हंगामा शुरू किया है. परिजन घटना के 12 घंटे के अंदर खुलासे की मांग पर अड़े गए. छात्रा की मां ने बताया कि किसी से रंजिश नहीं थी. बड़ी बहन ने कहा है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाएंगे, तब तक छात्रा का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. कोतवाली में शव रख कर प्रदर्शन की जानकारी पर एसडीएम, सीओ समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंचा है. इस दौरान अधिकारियों ने परिजनों को 24 घंटे के अंदर खुलासे का आश्वासन देकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजवा दिया है.

थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि छात्रा के सिर व माथे पर वजनदार वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई है. दुष्कर्म की आशंका के मद्देनजर स्लाइड बनवाई गई है. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फील्ड यूनिट, सर्विलांस व स्पेशल टीम मौके पर मौजूद है. हम घटना का शीघ्र अनावरण करेंगे.

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में मां-बेटे की हत्या; पुलिस ढूंढ रही हत्यारों का सुराग - MOTHER AND SON murder

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में युवक ने बड़े भाई को मारी गोली; मौके पर ही मौत, रुपयों के बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद - FATEHPUR murder

ABOUT THE AUTHOR

...view details