फतेहपुर : कानपुर प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 5 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चाचा भतीजे की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. शादी समारोह से घर जा रही पूर्व सांसद ने काफिला रोककर अपनी गाड़ी से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक घायल की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया है.
बता दें कि गुरुवार की रात थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने, बाइक सवार पांच लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. इस बीच, खागा से आ रही जिले की पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने काफिला रोककर मानवीयता की मिसाल पेश की. उन्होंने एंबुलेंस का इंतजार किए बिना अपनी गाड़ी से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
रात करीब 12 बजे, बाइक पर सवार होकर नीरज (19), आयुष (10), श्रवण (25), अनिल (25) और पुष्पेंद्र (10) शादी समारोह से लौट रहे थे. एकारी गांव के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. हादसे में अनिल (25) पुत्र राम किशोर, पुष्पेंद्र (10) पुत्र श्रवण की मौत हो गई. नीरज (19) पुत्र मनोज, आयुष (10) पुत्र अनिल, श्रवण (25) पुत्र राम किशोर घायल हो गए. घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए.