उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर - FATEHPUR HIGH SPEED CAR HIT 5 BIKE

थरियांव के हस्वा चौकी क्षेत्र के एकारी गांव के पास की घटना.पूर्व मंत्री ने पहुंचाय अस्पताल

ETV Bharat
कार ने बाइक सवार 5 लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 2:09 PM IST

फतेहपुर : कानपुर प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 5 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चाचा भतीजे की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. शादी समारोह से घर जा रही पूर्व सांसद ने काफिला रोककर अपनी गाड़ी से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक घायल की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया है.

विजय शंकर मिश्र, एसएसपी (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि गुरुवार की रात थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने, बाइक सवार पांच लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. इस बीच, खागा से आ रही जिले की पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने काफिला रोककर मानवीयता की मिसाल पेश की. उन्होंने एंबुलेंस का इंतजार किए बिना अपनी गाड़ी से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.

रात करीब 12 बजे, बाइक पर सवार होकर नीरज (19), आयुष (10), श्रवण (25), अनिल (25) और पुष्पेंद्र (10) शादी समारोह से लौट रहे थे. एकारी गांव के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. हादसे में अनिल (25) पुत्र राम किशोर, पुष्पेंद्र (10) पुत्र श्रवण की मौत हो गई. नीरज (19) पुत्र मनोज, आयुष (10) पुत्र अनिल, श्रवण (25) पुत्र राम किशोर घायल हो गए. घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए.

अस्पताल में डॉक्टरों ने एक घायल की हालत गंभीर देखकर, उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मृतकों के परिजन घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही हादसे में शामिल कार को चौकी में खड़ा कराया गया है.

थरियांव थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि हादसे की जांच जारी है. मृतकों के परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि पांच लोग घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल भेजा गया जिसमें डॉक्टरों ने दो लोगो को मृत घोषित कर दिया, घायलों का इलाज कराया जा रहा है.


यह भी पढ़े :SDRF स्थापना दिवस; ध्वस्त इमारत में फंसे लोगों को बचाया, बोरवेल से किया रेस्क्यू, जवानों ने किया हुनर का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details