फतेहाबाद: जिले के टोहाना में बीते रात अचानक एक कार में आग लग गई. कार में सवार चालक जिंदा जल गया. कार चालक की मौत हो गई. वहीं, कार का भी एक-एक पुर्जा जलकर राख हो गया है. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार के मालिक को सूचना दिया. मृतक की पहचानकर ली गई है.
कार में अचानक लगी आग:दरअसल ये पूरी घटना फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र की है. रात करीब साढे 12 बजे टोहाना के नए बाईपास पर एक गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप घारण कर लिया. आग में कार चालक की भी जलकर मौत हो गई. आसपास काम कर रहे हैं किसान ने बताया "एकदम से गाड़ी में आग लगते ही धमाका हुआ. धमाका सुनते ही हम चौंक गए. हमने तुरंत मौके पर पहुंच कर डायल 112 और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. हमें लगा कि अंदर शायद कोई नहीं है, इसलिए हमने आसपास झाड़ियों में लोगों को खोजने की कोशिश की. हालांकि कोई नहीं मिला."