दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनोज त‍िवारी लगाएंगे हैट्र‍िक या फ‍िर कन्‍हैया ब‍िगाड़ेंगे खेल ? सात सीटों पर 162 कैंड‍िडेट की क‍िस्‍मत का फैसला आज, समझें स‍ियासी खेल - Lok Sabha Elections Results 2024

मंगलवार को लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा होनी है. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मैदान में उतरे 162 उम्मीदवारों में से किनके सिर पर जीत का ताज सजेगा. आइए डालते हैं एक नजर..

दिल्ली की सात सीटों पर किसका होगा परचम
दिल्ली की सात सीटों पर किसका होगा परचम (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 3, 2024, 9:55 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 6:19 AM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई का चुनाव हुआ था. चुनाव में 162 प्रत्‍याश‍ियों की क‍िस्‍मत कैद हो गई थी. इस बार द‍िल्‍ली में चुनावी मुकाबला त्र‍िकोणीय नहीं हुआ है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस बार 'इंड‍िया गठबंधन' के तहत म‍िलकर चुनाव लड़ी हैं ज‍िसके चलते मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस-आम आदमी पार्टी कैंड‍िडेट के बीच ही रहा है. बीजेपी सातों सीट पर अकेली लड़ी तो कांग्रेस-आप पार्टी सीट शेयर‍िंग फार्मूला पर चुनाव लड़ी है. इन तीनों पार्ट‍ियों के साथ बसपा भी अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ी है. बीजेपी, कांग्रेस, AAP के साथ बसपा समेत कुल 162 कैंड‍िडेट्स की क‍िस्‍मत का फैसला कल 4 जून को हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली की सातों सीटों के कल आएंगे चुनावी नतीजे, इन जगहों पर होगी वोट‍ों की ग‍िनती

न‍िर्वाचन आयोग के डेटा के अनुसार सभी सात सीटों पर 162 कैंड‍िडेट्स चुनावी मैदान में हैं. 25 मई को हुई वोट‍िंग के बाद इन सभी की क‍िस्‍मत ईवीएम में बंद हो गई. सबसे ज्‍यादा 28 कैंडिडेट्स नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट पर जबक‍ि सबसे कम 17 नई द‍िल्‍ली सीट पर हैं. वहीं नॉर्थ वेस्‍ट पर 26, चांदनी चौक पर 25, वेस्‍ट द‍िल्‍ली पर 24, साउथ द‍िल्‍ली पर 22 और ईस्‍ट द‍िल्‍ली पर 20 कैंड‍िडेट्स के भाग्‍य का फैसला कल यानी 4 जून को होगा.

दिल्ली की सात सीटों पर 162 कैंड‍िडेट (Etv bharat)

मनोज‍ त‍िवारी या कन्‍हैया कुमार, फैसले की घड़ी नजदीक

इस बार देखा जाए तो द‍िल्‍ली की सातों लोकसभा सीटों में सबसे हॉट सीट नॉर्थ ईस्‍ट द‍िल्ली सीट बनी हुई है. इस सीट पर हर क‍िसी की न‍िगाहें ट‍िकी हुई हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह यह है क‍ि द‍िल्‍ली में यह इकलौती ऐसी सीट है जहां से बीजेपी ने अपने कैंड‍िडेट मनोज त‍िवारी को तीसरी बार ट‍िकट द‍िया है. बीजेपी ने बाकी सभी छह सीट‍िंग सांसदों की ट‍िकट काट दी थी. उनकी जगह पार्टी ने सभी नए चेहरे चुनावी मैदान में उतारे थे. इस सीट से मनोज त‍िवारी के सामने कांग्रेस ने कन्‍हैया कुमार को ट‍िकट द‍िया है जो इंड‍िया गठबंधन के प्रत्‍याशी हैं. आम आदमी पार्टी ने भी कन्‍हैया के चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी. बीएसपी ने भी इस सीट से अशोक कुमार गौतम को चुनावी मैदान में उतारा था. अब ईवीएम में बंद इनकी क‍िस्‍मत का फैसला होने का समय नजदीक आ गया है.

दिल्ली की सात सीटों पर 162 कैंड‍िडेट (Etv bharat)

क‍िसका पलड़ा रहेगा भारी, हर्ष मल्‍होत्रा या कुलदीप

ईस्‍ट द‍िल्‍ली सीट की बात करें तो इस सीट पर भी सीधा मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के इंड‍िया गठबंधन के प्रत्‍याशी के बीच ही है. इस सीट पर बीजेपी के हर्ष मल्‍होत्रा और आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर अरव‍िंद केजरीवाल और उनकी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी थी. आप से बगावत कर बीएसपी की ट‍िकट पर चुनाव लड़ रहे मोहम्मद वकार युनूस के भाग्‍य का फैसला भी होगा. अब इस सीट पर फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है और देखना होगा क‍ि यहां ईवीएम में बंद क‍िस्‍मत क‍ि‍सकी चमकती है.

चांदनी चौक में जेपी को मात दे पाएंगे प्रवीण?

चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस के बुजुर्ग नेता जेपी अग्रवाल की संभवत: आख‍िरी चुनावी पारी का न‍िर्णय हो जाएगा. अग्रवाल 79 साल की उम्र में चुनाव लड़े हैं. उनके सामने 64 साल के बीजेपी कैंड‍िडेट प्रवीण खंडेलवाल हैं. इस सीट पर कांग्रेस-आम आदमी पार्टी म‍िलकर चुनाव लड़ रहे हैं. जेपी को इस सीट पर मजबूत बताया गया है लेक‍िन दोनों की क‍िस्‍मत क‍िस करवट बैठती है, यह ईवीएम में पड़े वोटों के खुलने के बाद तय हो पाएगा. बसपा के अबुल कलाम आजाद की कि‍स्‍मत भी यहां दांव पर है.

कमल की जीत या महाबल, किसकी खुलेगी क‍िस्‍मत

वेस्‍ट द‍िल्‍ली लोकसभा सीट पर भी मुख्‍य मुकाबला बीजेपी की कमलजीत सहरावत और आम आदमी पार्टी के महाबल म‍िश्रा के बीच है. दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर बताई जा रही है, ज‍िसका फैसला ईवीएम के खुलने के बाद ही हो पाएगा. इस सीट से 51 वर्षीय कमलजीत सहरावत पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं तो 69 साल के महाबल म‍िश्रा इस सीट से पहले एक बार सांसद भी रह चुके हैं. बीएसपी की व‍िशाखा भी इस चुनावी मुकाबले में ताल ठोके हुए हैं.

कांग्रेस करेगी कर‍िश्‍मा या फ‍िर बीजेपी का कायम रहेगा वर्चस्‍व

नॉर्थ वेस्‍ट लोकसभा सीट पर इंड‍िया गठबंधन के प्रत्‍याशी के रूप में कांग्रेस के उद‍ित राज का मुकाबला बीजेपी के योगेंद्र चांदोल‍िया से सीधा माना जा रहा है. 66 साल के उद‍ित राज 61 साल के योगेंद्र चांदोल‍िया पर क‍ितना भारी पड़ेंगे यह 4 जून को खुलने वाली ईवीएम मशीन में पड़ने वाली वोटों के बाद ही तय होगा. बीएसपी के विजय बौद्ध इस सीट पर क‍ितना क‍िसका खेल खराब करते हैं यह वोटों की ग‍िनती के बाद ही साफ हो पाएगा.

ब‍िधूड़ी वर्सेज ब‍िधूड़ी में सीधा मुकाबला

दक्ष‍िणी दिल्‍ली सीट पर बीजेपी के रामवीर स‍िंह ब‍िधूड़ी और आम आदमी पार्टी के कैंड‍िडेट सहीराम पहलवान के बीच काफी द‍िलचस्‍प मुकाबला है. रामवीर स‍िंह ब‍िधूड़ी 71 साल के उम्रदराज नेता हैं वहीं 63 साल के सहीराम पहलवान की पकड़ भी अच्‍छी बताई जाती है. इस चुनाव में क‍िसका पलड़ा भारी रहेगा, यह 4 जून को खुलने वाली ईवीएम मशीन से तय होगा. हालांक‍ि, द‍िलचस्‍प बात यह है क‍ि दोनों कैंड‍िडेट मौजूदा द‍िल्‍ली व‍िधानसभा के सदस्‍य भी हैं.

भारती पड़ेंगे भारी या फ‍िर कायम होगा स्‍वराज का राज

हाई प्रोफाइल सीट नई द‍िल्‍ली से पूर्व व‍िदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की बेटी बांसुरी स्‍वराज को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतार कर बड़ा दांव लगाया है. उनका सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी के इंड‍िया गठबंधन के प्रत्याशी सोमनाथ भारती के साथ माना जा रहा है. दोनों के बीच कड़ी टक्‍कर है. सोमनाथ भारती मौजूदा आप व‍िधायक भी हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ने इस सीट पर अपने-अपने प्रत्‍याश‍ियों की जीत के ल‍िए चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी. चुनाव में क‍िसका प्रचार भारी पड़ा ये मंगलवार को होने वाली वोटों की ग‍िनती के साथ साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली में नहीं चला केजरीवाल का 'इमोशनल कार्ड', Exit Poll ने साफ कर द‍िया पूरा पॉल‍िट‍िकल सीन

Last Updated : Jun 4, 2024, 6:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details